27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में बंटेगी मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि

स्कूल में बंटेगी मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशिमहाराजगंज. अब प्रखंडवार विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की प्रोत्साहन राशि बंटेगी. वर्ष 2015 में उत्तीर्ण अनुसूचित जाति जन जाति के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीण सिर्फ छात्राओं को, जबकि इंटरमीडिएट प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण सिर्फ छात्राओं को ही मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा. मैट्रिक […]

स्कूल में बंटेगी मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशिमहाराजगंज. अब प्रखंडवार विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की प्रोत्साहन राशि बंटेगी. वर्ष 2015 में उत्तीर्ण अनुसूचित जाति जन जाति के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीण सिर्फ छात्राओं को, जबकि इंटरमीडिएट प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण सिर्फ छात्राओं को ही मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा. मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण पिछड़ा वर्ग के वैसे छात्रों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जायेगा, जिनका प्राप्तांक 358 से अधिक होगा.महाराजगंज के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मुरारी कुमार सिंह ने बताया कि महाराजगंज के सिहौता उच्च विद्यालय में कैंप लगा कर स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय, उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय गौर व सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच चेक के माध्यम से राशि का वितरण किया जायेगा.शिक्षक व कमरों के अभाव में इंटर कॉलेज में नहीं हो रही पढ़ाई12 सौ छात्राएं व आठ सौ छात्र हैं अध्ययनरत14 शिक्षक हैंउच्च विद्यालय में दो शिफ्ट में होती है पढ़ाईफोटो. 17 उमाशंकर उच्च विद्यालय.महाराजगंज. उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय 1931 में स्थापित हुआ था. यह महाराजगंज के लिए एकलौता विद्यालय था , जहां दूर-दराज के छात्र अध्ययन करने आते थे. स्कूल में वर्तमान में 12 सौ छात्राएं व आठ सौ छात्र अध्ययनरत हैं. स्कूल में 12 कमरे हैं और 14 शिक्षक हैं. दो शिफ्ट में छात्रों की पढ़ाई की जाती है. विद्यालय की चहारदीवारी जर्जर है. विद्यालय 10+2 में उत्क्रमित तो हुआ, लेकिन संसाधनों के अभाव में 10+2 की पढ़ाई नहीं होती है.क्या कहते हैं प्रधानाचार्य 10+2 की पढ़ाई के लिए 14 योग्य शिक्षक व चार अतिरिक्त कमरों की आवश्यकता है, जो विद्यालय को उपलब्ध नहीं हैं. शिक्षक व कमरा निर्माण की मांग के लिए विभाग को लिखा गया है. बावजूद इसके जितने संसाधन उपलब्ध हैं उसमें विद्यालय को अच्छे से चलाया जाता है.एनके पांडेय, प्रधानाध्यापक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें