लूट, हत्या हुई तो संबंधित थानेदार होंगे जिम्मेवार: एसडीपीओ फोटो. 16 एसके प्रभात एसडीपीओ महाराजगंजमहाराजगंज . अनुमंडल क्षेत्र में हुई हत्या, बैंक लूट की घटनाओं पर महाराजगंज के एसडीपीओ एसके प्रभात ने थानेदारों को चेतावनी के साथ आवश्यक निर्देश दिया है. कहा है कि भगवानपुर थाने के सकरी ग्रामीण बैंक से चार लाख 10 हजार 520 रुपये लूट, दरौंदा थाने की रामगढ़ा पंचायत के गोरौली में लाल बाबू सिंह की हत्या, रामगढ़ा गांव के भोला सिंह की हत्या का उद्भेदन पुलिस के लिए चुनौती है. अगर अपराधी अविलंब गिरफ्तार नहीं होंगे तो संबंधित थानेदार कार्रवाई के लिए तैयार रहें. अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. एसडीपीओ ने कहा है कि संबंधित थानेदार चौकीदार से लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध पर लगाम लगने के बारे में चौकसी बरतें. मौत काे दावत दे रही बंगरा खांड़ की रेलिंग विहीन पुलियाफोटो. 18 बिना रेलिंग की पुलिया.महाराजगंज.अफराद-महाराजगंज स्टेट हाइवे 96 में महाराजगंज शहर के नजदीक बंगरा बाबा बैज नाथ पेट्रोल पंप के पास एक-दूसरे चंवर से निकल कर जाने वाली पुलिया है, जिसकी रेलिंग एक दशक से ऊपर से ध्वस्त है. इस स्थान पर कई दर्जन दुर्घटनाएं घट चुकी हैं, मगर पथ विभाग का ध्यान उस पुलिया के रेलिंग निर्माण पर नहीं जा रहा है. दुर्घटना से बचने के लिए ग्रामीण बांस-बल्ली बांध कर काम चलाते हैं. गांव के वयोवृद्ध व स्वतंत्रता सेनानी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि सड़क निमाण के साथ पुलिया बननी चाहिए, मगर पथ विभाग की लापरवाही के कारण रेलिंग नहीं बन पायी. इ सुगेंद्र सिंह, प्रो अभय कुमार सिंह, मुंशी सिंह, मनोज उपाध्याय, बीरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों ने पुलिया की रेलिंग बनाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
लूट, हत्या हुई तो संबंधित थानेदार होंगे जम्मिेवार: एसडीपीओ
लूट, हत्या हुई तो संबंधित थानेदार होंगे जिम्मेवार: एसडीपीओ फोटो. 16 एसके प्रभात एसडीपीओ महाराजगंजमहाराजगंज . अनुमंडल क्षेत्र में हुई हत्या, बैंक लूट की घटनाओं पर महाराजगंज के एसडीपीओ एसके प्रभात ने थानेदारों को चेतावनी के साथ आवश्यक निर्देश दिया है. कहा है कि भगवानपुर थाने के सकरी ग्रामीण बैंक से चार लाख 10 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement