मानव जीवन के लिए आवश्यक है गीता : प्रज्ञानंद जी सिसवन. मानव जीवन की सफलता के लिए गीता का ज्ञान अत्यंत ही आवश्यक है़ गीता हमें सच्चे क्रम का ज्ञान करा सचेत करती है़ यह बातें प्रज्ञानंद जी ने सिसवन प्रखंड के कचनार गांव में दो दिवसीय गीता ज्ञान, सत्संग की शुरुआत करते हुए कही़ं उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में लोग आध्यात्मिक भटकाव में हैं, जिससे मन की अशांति पैदा हो रही है़मारपीट में एक घायलहसनपुरा . एमएच नगर थाने के उसरही गांव में जमीन विवाद में सगे भाइयों ने जितेंद्र राम पिता स्व द्वारिका राम को लाठी-डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया़ घायल का इलाज पीएचसी हसनपुरा में किया गया़ पीड़ित श्री राम ने स्थानीय थाने एमएच नगर में आवेदन देकर अपने सहोदर भाइयों नागेंद्र राम, मुकेश कुमार तथा पंकज कुमार को नामजद किया है़ भूमि विवाद में एक घायलहुसैनगंज . थाना क्षेत्र के सहबाजपुर (कोरणा) गांव निवासी बीरेंद्र यादव ने स्थानीय थाना हुसैनगंज में एक आवेदन देकर मारपीट के मामले में अपने पिता, भाई व भतीजे को नामजद करते हुए कहा है कि गुरुवार की सुबह जब हम अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी भूमि विवाद को लेकर हमारे पिता छठु यादव भाई श्याम बहादुर यादव तथा भतीजे रितेश कुमार ने मिल कर मारपीट कर घायल कर दिया़ वारंटी को भेजा गया जेलहुसैनगंज . हुसैनगंज पुलिस ने बुधवार की रात्रि थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में छापेमारी कर अच्छेलाल भगत को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया़ थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मारपीट के मामले में न्यायलय का वारंटी है, जो फरार चल रहा था़
BREAKING NEWS
मानव जीवन के लिए आवश्यक है गीता : प्रज्ञानंद जी
मानव जीवन के लिए आवश्यक है गीता : प्रज्ञानंद जी सिसवन. मानव जीवन की सफलता के लिए गीता का ज्ञान अत्यंत ही आवश्यक है़ गीता हमें सच्चे क्रम का ज्ञान करा सचेत करती है़ यह बातें प्रज्ञानंद जी ने सिसवन प्रखंड के कचनार गांव में दो दिवसीय गीता ज्ञान, सत्संग की शुरुआत करते हुए कही़ं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement