18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी माटी के वीरगाथा से सराबोर रहा आखर का सम्मेलन

भोजपुरी माटी के वीरगाथा से सराबोर रहा आखर का सम्मेलन छठवें भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन में भोजपुरी भाषा व संस्कृति की समृद्धि का लिया गया संकल्पफोटो-27-प्रभातफेरी में शामिल लोग-28-दीप प्रज्वलित करते अतिथिगण-29-गीत प्रस्तुत करती प्रो रंजना-30-सम्मेलन में उपस्थित प्रतिभागी-बतकही में हिस्सा लेते साहित्यकार साफियावादीरघुनाथपुर .भोजपुरिया माटी की वीर गाथा को समर्पित रहा छठवां भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन. […]

भोजपुरी माटी के वीरगाथा से सराबोर रहा आखर का सम्मेलन छठवें भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन में भोजपुरी भाषा व संस्कृति की समृद्धि का लिया गया संकल्पफोटो-27-प्रभातफेरी में शामिल लोग-28-दीप प्रज्वलित करते अतिथिगण-29-गीत प्रस्तुत करती प्रो रंजना-30-सम्मेलन में उपस्थित प्रतिभागी-बतकही में हिस्सा लेते साहित्यकार साफियावादीरघुनाथपुर .भोजपुरिया माटी की वीर गाथा को समर्पित रहा छठवां भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन. गुरुवार को देशरत्न प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस पर प्रखंड के पंजवार स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री काॅलेज के प्रांगण में आयोजित सम्मेलन में भोजपुरी भाषा के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों के अलावा बड़ी संख्या में साहित्यकार,पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेते हुए भोजपुरी भाषा के इतिहास व स्वतंत्रता आंदोलन में भोजपुरी भाषियों के योगदान की चर्चा की. इस दौरान भोजपुरी भाषा व संस्कृति की समृद्धि का संकल्प लिया गया.तीन सत्रों में हुआ कार्यक्रम : तीन सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा स्कूली बच्चे शामिल हुए. संचालन आखर की टीम कर रही थी़ मौके पर नवीन भोजपुरिया, शिवजी राय स्नेही, डाॅ बीएन गुप्ता, राजेश तिवारी, बृजभूषण तिवारी, डाॅ प्रमोद गिरि, सर्वेश श्रीमुख, सौरभ पांडेय, यशवंत मिश्र, अनिमेष वर्मा, देवेंद्र तिवारी, अमित मिश्रा, श्रीराम प्रसाद, भावना प्रसाद व आखर की पूरी टीम सहित हजारों दर्शक मौजूद थे़ कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह ने किया़ मंगलगीत से हुई शुरुआत : सम्मेलन की शुरुआत महादेव के मंगलगीत के साथ की गयी. कॉलेज के प्राचार्य मोहन प्रसाद विद्यार्थी की अध्यक्षता में पारंपरिक तरीके से मंगल गीत गाई के गोबर महादेव के साथ की गयी, जिसे प्रो रंजना ने प्रस्तुत किया. इसके तुरंत बाद प्रो रंजना व उनके साथियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया़ वहीं गुरु जौहर साफियादी के द्वारा रचित दहेज गीत निर्धन के बेटी जन दिहे ए विधाता, उन्हीं के शिष्य रविश कुमार सानी ने प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया़ इसके बाद शुरू हुए साहित्यिक सत्र में अध्यक्ष श्री विद्यार्थी, घनश्याम शुक्ल, जौहर साफियावादी, प्रो लालबाबू यादव व अन्य लोगो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की़ इस सत्र के दौरान बतकही में भारतीय राष्ट्रीयआंदलन में भोजपुरी के योगदान विषय पर चर्चा की गयीबतकही में स्वतंत्रता संग्राम में भोजपुरी माटी के योगदान पर हुई चर्चा छठवें भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन के साहित्यिक सत्र के दौरान बतकही में साहित्यकार साफियावादी ने चर्चा में प्रमुख रूप से हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में सब लोग आपन-आपन योगदान देहल, पर संग्राम में भोजपुरिया जवान कबो केहु से पीछे ना रहलन. वहीं मोहन प्रसाद विद्याथी, लालबाबू यादव व अन्य वक्ताओं ने भी भोजपुरी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जीवन में बोलचाल के दौरान अधिक-से-अधिक भोजपुरी भाषा का ही प्रयोग करने की अपील की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें