27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह कमरों में पढ़ते हैं पांच सौ बच्चे

छह कमरों में पढ़ते हैं पांच सौ बच्चेनहीं होती है कंप्यूटर की पढ़ाईकिरानी का काम शिक्षकों को ही करना पड़ता हैफोटो 07 विद्यालय भवन 08 प्रधानाध्यापक.रघुनाथपुर . शिक्षा के लिए सरकार के बड़े-बड़े दावे प्रखंड के निखती कलां उच्च विद्यालय तक आते -आते फेल हो जाते है़ं इसका ताजा उदाहरण है कहीं-कहीं विद्यालयों में कंप्यूटर […]

छह कमरों में पढ़ते हैं पांच सौ बच्चेनहीं होती है कंप्यूटर की पढ़ाईकिरानी का काम शिक्षकों को ही करना पड़ता हैफोटो 07 विद्यालय भवन 08 प्रधानाध्यापक.रघुनाथपुर . शिक्षा के लिए सरकार के बड़े-बड़े दावे प्रखंड के निखती कलां उच्च विद्यालय तक आते -आते फेल हो जाते है़ं इसका ताजा उदाहरण है कहीं-कहीं विद्यालयों में कंप्यूटर पर धूल चाट रहे है़ं वहीं उच्च विद्यालय निखती कलां में बिजली की व्यवस्था कार्यालय तक ही सीमित है़ कंप्यूटर शिक्षक की कौन कहे, एक भी कंप्यूटर नहीं है़ इस विद्यालय में मैट्रिक व +2 मिला कर कुल 523 छात्र-छात्राओं का नामांकन है, जबकि छह ही कमरे है़ं बेंच की कमी के कारण दो शिफ्टों में चलाना पड़ता है़ इस विद्यालय में +2 की पढ़ाई कैसे होती होगी, इसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि +2 स्तर के दो शिक्षक हैं, जो हिंदी व भूगोल के ही विषय विशेषज्ञ हैं. बाकी विषय की तैयारी जैसे -तैसे होती है़ इस विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला व कंप्यूटर रूम के नाम पर कुछ भी नहीं है़ पुस्तकालय में पुस्तकें हैं, पर उनकी देख-रेख करने वाले पुस्तकालयाध्यक्ष के अभाव में शोभा की वस्तु बनी हुई है़ं विद्यालय प्रशासन की मानें तो विद्यालय में किरानी नहीं होने से एक तरफ विभागीय आदेशों का पालन ठीक ढंग से नहीं हो पाता है, तो वहीं किसी शिक्षक से काम कराने पर शिक्षण कार्य बाधित होता है़ वहीं छात्रों का कहना है कि दो शिफ्टों में कक्षा चलने से हमारा सिलेबस पूरा नहीं पाता है़ यदि हम लोग काेचिंग आदि तैयारी न करें, तो परीक्षा निकालना मुश्किल हो जायेगा़ क्या कहते हैं प्रधानाध्यापकबेंच व +2 स्तर के शिक्षकों के अभाव में शिक्षण कार्य काफी बाधित हो रहा है़ बेंच के अभाव में शिक्षण कार्य दो शिफ्टों में चलाना पड़ता है, जिससे सिलेबस पूरा नहीं हो पाता है़हृदयानाथ चतुर्वेदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें