विश्व एड्स दिवस पर लिया जन जागरूकता का संकल्प
सीवान : मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता का संकल्प लिया.संस्था के जिला कार्यालय पर आयोजित समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम पदाधिकारी ईश्वर देव ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि एड्स से बचाव का एकमात्र तरीका जन जागरूकता है.
असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करने के साथ ही संक्रमित रक्त चढ़ाने, एक ही ब्लेड से दाढ़ी बनाने तथा प्रयोग की गयी सूई से इंजेक्शन लेने से एचआइबी संक्रमण का खतरा रहता है. इसकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में इंतजाम किये गये हैं.
समय से संक्रमण की जानकारी होने पर नियमित दवा का सेवन करने से व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी व्यतीत कर सकता है. इस अवसर पर प्रशांत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मोहित कुमार, अवध किशोर, राजू राम, राहुल रंजन, कुशाग्र विक्रम,आफताब आलम, वंदना कुमारी, कुमारी शिल्पी, प्रिया कुमारी, पूजा कुमारी, एकता कश्यप, रेहाना खातून, विशाल कुमार मौजूद थे.