दहेज के लिए विवाहिता की ली जान
सीवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव में दहेज के दरिंदों ने मांग पूरी नहीं होने पर केराेसिन छिड़क कर एक विवाहिता की जान ले ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के आंदर थाना क्षेत्र के उज्जैन के बंगरा के गांव निवासी ऋषिकेश मिश्र की पुत्री सुनीता देवी की शादी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव निवासी श्याम पांडे से हुई थी.
शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा दहेज को लेकर बराबर प्रताड़ित किया जाता रहा. अंतत: उसकी ससुरालवालों ने मांग पूरी नहीं होने पर उसे जला कर मार डाला. इस घटना को लेकर मृतका के पिता ऋषिकेश मिश्र के बयान पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 469/15 दर्ज करायी गयी है,
जिसमें श्याम पांडे, ओमप्रकाश पांडे, जयप्रकाश पांडे, चंद्रावती देवी, उपेंद्र पांडे समेत कुल छह लोगों को आरोपित किया है. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करा कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.