योजनाओं में लापरवाही से सेविकाओं पर होगी कार्रवाई : सीडीपीओफोटो. 21- सेविकाओं के साथ बैठक करतीं सीडीपीओ.दरौंदा. दरौंदा मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुनीता की अध्यक्षता में आंगनबाडी सेविकाओं की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत जीरो से तीन वर्ष तक के बीपीएल के तहत आनेवाली कन्याओं का फॉर्म कार्यालय में जमा करने, परिवरिश योजना के अंतर्गत आने वाले लाभुकों को आवेदन अग्रसित करने, केंद्रों को सुचारू रूप से चलाने, पोषाहार निर्धारित मेनू के अनुसार देने, ससमय कुपोषित एवं अतिकुपोषित की पहचान करने, कुपोषण दूर करने के लिए विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार कार्य करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके अलावा आंगनबाडी केंद्रों में साफ-सफाई एवं पोषाहार में गुणवत्ता व विशेष ध्यान देने को कहा गया. इस दौरान सीडीपीओ ने कहा कि योजनाओं में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पर्यवेक्षिका अलका रंजन, मीना कुमारी, सीमा कुमारी, आरती कुमारी, सेविकाएं अंजू सिन्हा, सुगंधी देवी, कंचन कुमारी, अमिता कुमारी, नीता कुमारी, पम्मी कुमारी, लालमती देवी, मधु गिरि, आशा कुमारी, मंजू कुमारी समेत सभी सेविकाएं उपस्थित थीं.
BREAKING NEWS
योजनाओं में लापरवाही से सेविकाओं पर होगी कार्रवाई : सीडीपीओ
योजनाओं में लापरवाही से सेविकाओं पर होगी कार्रवाई : सीडीपीओफोटो. 21- सेविकाओं के साथ बैठक करतीं सीडीपीओ.दरौंदा. दरौंदा मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुनीता की अध्यक्षता में आंगनबाडी सेविकाओं की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत जीरो से तीन वर्ष तक के बीपीएल के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement