सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल फोटो 14 मृतक के शोकाकुल परिजन.तरवारा . जिले के जीवी नगर थाने के बाहोपुर गांव निवासी हनीफ अंसारी के पुत्र अलाउद्दीन अंसारी (45) की मौत सड़क दुर्घटना में गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा पेट्रोल पंप के पास एसएच 73 पर अपने बहन की चौथी से लौटने के दौरान टेंपो व बाइक की सीधी भिड़ंत में घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना में बाइक पर सवार बाहोपुर गांव निवासी उसके चचेरे भाई खुर्शेद मियां व महाराजगंज थाने के चकमहमूद गांव निवासी नूरमोहम्मद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से सीवान सदर अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. एक साथ दो बीवियों का उजड़ा सुहाग : मृतक अलाउदीन अंसारी ने दो शादियां की थी. पहली बीबी शहनाज खातून व दूसरी गीता खातून का एक साथ सुहाग उजड़ गया. पहली पत्नी से चार पुत्रियां व दूसरी पत्नी से एक पुत्र है व एक पुत्री है. अलाउद्दीन की मौत के बाद सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों की स्थिति देख कर पूरे मुहल्ले में मातम का माहौल है. माली का काम करता था : अलाउद्दीन अंसारी छत्तीसगढ़ के दूर्ग जिले में रह कर माली का काम करता था और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल फोटो 14 मृतक के शोकाकुल परिजन.तरवारा . जिले के जीवी नगर थाने के बाहोपुर गांव निवासी हनीफ अंसारी के पुत्र अलाउद्दीन अंसारी (45) की मौत सड़क दुर्घटना में गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा पेट्रोल पंप के पास एसएच 73 पर अपने बहन की चौथी से लौटने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement