ट्रॉली पलटने से एक परिवार के चार बच्चे घायल
पचरुखी : थाना क्षेत्र के बिसंभरपुर गांव में रविवार को ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के चार बच्चे घायल हो गये, जिससे घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने घायल बच्चों को इलाज के लिए सीवान निजी अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर बिसंभरपुर गांव में ट्रैक्टर की ट्रॉली पर धान की ढुलाई हो रही थी.
इस दौरान कुछ बच्चे ट्रैक्टर पर लदे धान के ऊपर बैठ कर मस्ती कर रहे थे तथा ट्रैक्टर गांव के चंवर से धान का बोझ लेकर घर आ रहा था. तभी ट्रॉली सड़क के किनारे पलट गयी और चारों बच्चे दब गये, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी और देखते-देखते ग्रामीण जमा हो गये तथा ट्रॉली में दबे बच्चों को बाहर निकल तथा उन्हें इलाज के लिए सीवान में भरती कराया गया.
घटना में गांव के लडन खान का 14 वर्षीय पुत्र कैस आलम,12 वर्षीय पुत्र फैज आलम,10 वर्षीय लकी आलम व चाचा भोला खान का पुत्र शहनवाज खान घायल हो गये.