सीवान : सीवान जंकशन के सरकुलेटिंग एरिया में डीआरएम के आदेश के बावजूद अवैध रूप से दुकानों का लगना जारी है. 27 अक्तूबर को निरीक्षण के दौरान डीआरएम एसके कश्यप ने स्थानीय रेल अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सरकुलेटिंग एरिया को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया.
हालांकि डीआरएम के आदेश का असर एक-दो दिनों तक दिखा. उसके बाद अवैध रूप से दुकानों व वाहनों का लगना शुरू हो गया.सरकुलेटिंग एरिया में अवैध दुकानों के लगने व वाहनों के खड़ा होने से रेलयात्रियों को आने व जाने में परेशानी होती है. लेकिन स्थानीय रेल अधिकारी इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं. सरकुलेटिंग एरिया का कब्जा होने से चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा रहता है.
सरकुलेटिंग एरिया के पश्चिमी एक हिस्से में बंजारों ने कब्जा जमा लिया है.स्टेशन परिसर में बंजारों के रहने के कारण स्टेशन परिसर गंदा तो होता ही है. अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो जाती है.स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अतिक्रमण को हटाना आरपीएफ व जीआरपी का काम है.