चिकित्सक गोलीकांड में एक गिरफ्तार दरौंदा़ थाना क्षेत्र रंगड़गंज मोड़ के पास डॉ को गोली मारने के मामले में दरौंदा पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त बालबंगरा निवासी गणेष यादव के पुत्र नरेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ गौरतलब हो कि बुधवार की देर संध्या रंगड़गंज मोड़ के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गणेश यादव मे पुत्र मुकेश यादव के साथ अज्ञात अपराधी 50 हजार रूपया रंगदारी मांगने गए थे़ रंगदारी नहीं देने पर डॉ राजकिषोर सिंह को गोली मार दिए़ इस मामले में संचालक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है़ घायल की इलाज के दौरान मौत, एक गिरफ्तार दरौंदा़ थाना क्षेत्र के दरौंदा-पिपरा गांव में रामजन्म यादव के पुत्र ललन यादव, छोटेलाल यादव व अच्छेलाल यादव के बीच 23 नवंबर को हुई मारपीट में घायल ललन यादव की छह दिन बाद इलाज के दौरान ष्षुक्रवार की रात सीवान सदर अस्पताल में मौत हो गई़ मारपीट के बाद घायल ललन यादव ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर अच्छेलाल यादव, छोटेलाल यादव व आषा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक अभियुक्त अच्छेलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया़ जबकि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि इन परिवार के बीच वर्षों से चली विवाद को लेकर आए दिन मारपीट होते रहता था़ तथा मृतक ललन यादव के द्वारा कई बार थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी़ अगर पुलिस सचेत रहती तो ललन की मारपीट में मौत नहीं होती़ पुलिस की लापरवाही का नतीजा है कि आज ललन यादव की मौत हो गई़ ललन यादव के दो पुत्र व दो पुत्री है़ वहीं परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल हुआ है़ जबकि दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है़ इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शेष अभियुक्तों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा़ ट्रक की चपेट में आने से दो छात्राएं घायलदरौंदा़ सीवान-छपरा मुख्य मार्ग स्थित लीला साह के पोखरा के समीप ट्रक की चपेट में आने से दो स्कूली छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई़ घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के कोड़ारी खुर्द निवासी धनंजय ष्षर्मा की पुत्री संगीता कुमारी व कोड़ारी मठिया निवासी फूलदेव प्रसाद की पुत्री अंषु कुमारी अपने साइकिल से दरौंदा से घर जा रही थी तभी तेज गति से सीवान से छपरा की ओर जा रहे ट्रक ने साइकिल में धक्का मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई़ तथा ट्रक चालक भागने में सफल रहा़ ग्रामीणों के सहयोग से घायल छात्राओं को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है़ स्वच्छता को आत्मसात करें, बदलें व्यवहारस्वच्छता जागरूकता अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजनफोटो़ 21 कार्यशाला का द्वीप प्रज्जवलित कर उदघाटन करतीं प्रमुख रीता देवी व उपस्थित भीड़दरौंदा़ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति सीवान के तत्वाधान मेंं शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के परिसर में प्रखंड प्रमुख रीता देवी, बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, शिक्षा समिति के अध्यक्ष विनय सिंह, विधायक प्रतिनिधि बीरेंद्र शर्मा आदि ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया़ इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना आदत नहीं, यह व्यवहार परिवर्तन है़ जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वच्छता अभियान के समन्वयक महेष कुमार सिंह ने की़ तथा कहा कि ग्रामीण स्वच्छता अभियान व खूले में ष्षौच मुक्त बिहार अभियान की आवश्यकता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की़ बीडीओ ने बताया कि पूरे जिले में 44 पंचायतों का चयन खूले में ष्षौच मुक्त पंचायत के रूप में हुआ है़ इस योजना के तहत चिन्हित पंचायत के वैसे परिवार जिनके घर में शौचालय नहीं है व जिनका पूर्व में किसी मद से ष्षौचालय नहीं बना हो चाहे वे एपीएल या बीपीएल परिवार से आते हो़ तथा इस अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन राषि मिलेगी़ मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सरोज कुमार, बीसीइओ अजय कुमार साह, एलइओ उषा सिह, मुखिया पारसनाथ सिंह कुषवाहा, ष्षत्रुघन प्रसाद, मनोज राय विद्यार्थी, वीरन यादव, सुनील प्रसाद कुशवाहा, जाकिर हसन दिलावर, मंटू तिवारी, मुन्ना यादव, भोला प्रसाद सहित प्रखंड के सभी कर्मचारी मौजूद थे़शराबबंदी के फैसले को सराहाफोटो़ 22 बीके सिंंहदरौंदा़ एक अप्रैल से सूबे में पूर्ण शराबबंदी की सीएम की घोषणा का सर्वत्र स्वागत किया जा रहा है़ चुनाव के वक्त नीतीश के विरोधी रहे लोगों ने भी नीतीश के इस फैसले का स्वागत किया़ कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जो वादा किया था उसे पूरा किया महागंठबंधन के समर्थकों ने कहा कि सरकार बनते ही उसके मुख्यमंत्री ने चुनाव के वक्त किए गए वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है़ राजद नेता बीके सिंह कहते हैं कि लाभ-हानि की चिंता व्यापारियों को सताती है, जनता की सेवा के प्रति संकल्पित लोागों को नहीं. चार हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान होने का फैसला लेने वाले सीएम इस फैसले के बाद भी सूबे को विकास की पटरी पर दौड़ाने का माद्दा रखते हैं. वहीं प्रखंड के कई बुद्धिजीवियों का कहना है कि सूबे की सरकार ने जो फैसला लिया है वह स्वागत योग्य है. भाजपा की बैठक आजदरौंदा़ विधानसभा चुनाव की हार की समीक्षा के लिए रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया है़ जिसमें जिला के वरीय पदाधिकारी व भाजपा प्रत्याषी जीतेंद्र स्वामी शामिल होंगे. मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह ने उक्त जानकारी दी़नौ महिलाओं का सफल बंध्याकरणदरौंदा़ पारिवारिक लाभ योजना के तहत शनिवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी हरिषंकर सिंह के देखरेख में एक शिविर का आयोजन किया गया़ जिसमें नौ महिलाओं का सफल बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया़ जिसमें डॉ सुरेंंद्र प्रसाद, श्रीनिवास सिंह, एएनएम सोनामती देवी, मंजू कुमारी, कांती देवी, संजू कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से किया गया तथा प्रत्येक महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में 14 सौ रूपये दिए गये़
BREAKING NEWS
चिकत्सिक गोलीकांड में एक गिरफ्तार
चिकित्सक गोलीकांड में एक गिरफ्तार दरौंदा़ थाना क्षेत्र रंगड़गंज मोड़ के पास डॉ को गोली मारने के मामले में दरौंदा पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त बालबंगरा निवासी गणेष यादव के पुत्र नरेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ गौरतलब हो कि बुधवार की देर संध्या रंगड़गंज मोड़ के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement