सीवान : जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंधापन निवारण कार्यक्रम के तहत अभी तक आंखाें की बीमारी मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं शुरू किया गया. इसके कारण रोज मरीज आंखों के ऑपरेशन नि:शुल्क कराने के लिए सदर अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं. आंखों की मोतियाबिंद का ऑपरेशन विभाग द्वारा साल में एक बार किये जाने का प्रावधान है. लेकिन लोगों के दिमाग में यह बात पूरी तरह बैठ गई है कि जाड़े के दिनों में कराये गये ऑपरेशन ज्यादा सफल होते है.
इस कारण विभाग भी जाडे़ के दिनों में ही अपने कार्यक्रम को चालू करता है.जिला अंधापन निवारण समिति द्वारा पिछले साल भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए करीब सो से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. लेकिन करीब 25 फीसदी लोगों का ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन विभाग करने में सफल रहा.
शत प्रतिशत मरीजों का मोतियांबिंद का ऑपरेशन नहीं किए जाने के पीछे सदर अस्पताल के आंख विभाग में संसाधनों की कमी है.अभी मात्र एक डॉक्टर के सहारे आंख विभाग चलता है.पिछले साल उपकरणों की कमी के कारण बहुत दिनों तक कार्य बाधित रहा.जब उपकरण आया तो मरीज टर्न अप नहीं हो सके.इस साल भी जाडे़ का मौसम शुरू तो हो गया.
लेकिन सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए जिले के गरीब मरीज चक्कर लगा रहें है. वे टकटकी लगाये हैं कि विभाग कब से ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करता है.