महाराजगंज : शहर के शहीद फूलेना स्मारक के प्रांगण में ब्रह्मा कुमारियों का समागम हुआ. आयोजन महाराजगंज शाखा की ब्रह्मा कुमारी बहन शोभा व बहन प्रीति ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज के पूर्व भाजपा विधायक डॉ कुमार देव रंजन सिंह, कंचन बहन, अंगूर बहन, उर्मिला, शोभा, प्रीति, राज योगिनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
समागम में दूर-दूर से ब्रह्मा कुमारियां व भाई शामिल हुए. समागम में आयीं ब्रह्मा कुमारियों ने कहा कि सत्य से सत्संग बनता है. संस्कार से यश की प्रप्ति होती है. समय युग परिवर्तन काल से गुजर जाता है.आत्माएं परमात्मा के ईद- गिर्द रहती हैं. एक समय आता है जब परमात्मा स्वयं बुराई, अधर्म का नाश कर अच्छाई व सतधर्म की फिर से स्थापना करते हैं. परमात्मा विश्व की सभी आत्माओं के पिता हैं. राज योग के माध्यम से मनुष्यात्मा फिर से देवात्मा बन जाती है.