7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम से मारपीट के मामले में छह पर प्राथमिकी

सीवान/गोरेयाकोठी . विद्यालय के समीप खड़ी साइकिलों के समीप स्थित झूला में गाय बांधने से मना करने पर प्रभारी एमएम को मारने-पीटने की घटना में पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. यह कार्रवाई सहायक शिक्षिका के आवेदन पर की गयी है. बतादें कि गोरेयाकोठी प्रखंड के हरिहरपुर कला गांव स्थित उत्क्रमित […]

सीवान/गोरेयाकोठी . विद्यालय के समीप खड़ी साइकिलों के समीप स्थित झूला में गाय बांधने से मना करने पर प्रभारी एमएम को मारने-पीटने की घटना में पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. यह कार्रवाई सहायक शिक्षिका के आवेदन पर की गयी है. बतादें कि गोरेयाकोठी प्रखंड के हरिहरपुर कला गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य बसंत कुमार ने विद्यालय के सामने घर बनवा कर रह रही पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त धनपति कुमारी के परिजनों को झूले के पास गाय बांधने से मना किया था. इससे सेवानिवृत्त एचएम के परिजन आक्रोशित हो गये एचएम को मार-पीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद सहायक शिक्षिका के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 153/13 के तहत पूर्व प्रभारी एचएम धनपति कुमारी, उनके पति योगेंद्र सिंह, पुत्र अंजय सिंह, धनंजय सिंह, विरेंद्र सिंह, अमित सिंह उर्फ बिट्टू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़ रजिस्ट्रर फाड़ा
सीवान/गोरेयाकोठी . प्रखंड के हरिहरपुर कला गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का बीती रात अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़ कार्यालय में घुस गये और वहां रखे रजिस्ट्रर को फाड़ दिया और बोरे में रखे चावल को बिखेर दिया. सुबह जब ग्रामीण विद्यालय की तरफ गये, तो ताला टूटा देखा. उन्होंने इसकी सूचना एचएम को दी. सूचना पाकर एचएम विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रविंद्र राम के साथ विद्यालय पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए पुलिस को सूचित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें