सीवान : जिले में श्री गुरु नानक देव की 547 वीं जयंती प्रकाश उत्सव के रूप में धूमधाम के साथ मनायी गयी .शहर में एक सप्ताह पूर्व 19 से 23 नवंबर तक सिख समुदाय के लोगों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी.
23 को अखंड पाठ का आयोजन किया गया.पटना से आये जोगिदर सिंह के नेतृत्व में रागी दस्ता ने भजन-कीर्तन किया.बुधवार को नगर के गुरुद्वारे में सुबह से ही सिख और अन्य समुदाय के लोगों ने भजन-कीर्तन किया. उसके बाद गुरुद्वारे के ग्रंथी पूरन सिंह ने पूजा-अर्चना कर आरती की.
सुबह से ही गुरुद्वारे में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था. पूजा-अर्चना के बाद लंगर का आयोजन किया गया. लंगर में लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर इंद्रजीत सिंह, रणजीत सिंह, प्रवींदर सिंह पिंटु आदि उपस्थित थे.