महाराजगंज : प्रशासन की उदासीनता के कारण नियमों का पालन नहीं होना सड़क अतिक्रमणकारियों व बड़े वाहन चालकों के लिए मजाक बन कर रह गया है. इसके कारण शहर का मुख्य मार्ग व चौराहा बराबर जाम का शिकार बना रहता है. स्थानीय एसडीओ द्वारा शहर में जाम नहीं लगे,
इसके लिए शहर की मुख्य सड़क पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर 09:00 बजे सुबह से रात 09:00 बजे तक नो इंट्री का बोर्ड लगवाया गया. बावजूद बड़े वाहन चालक जाम का मुख्य कारण बने हुए हैं. वहीं शहर की सड़कें अतिक्रमण से संकीर्ण होने के कारण दिन भर लोग रेंगते रहे. शहर के मुख्य मार्ग पर व्यस्त समय में बड़े वाहनों से व्यवसायियों का माल उतरवाने व लादने, सड़क के किनारे अवैध रूप से वाहनों को खड़ा करने, सड़क के किनारे फुटपाथी दुकानों के लगने आदि जाम के मुख्य कारण हैं.