महाराजगंज : शहर में बुधवार की संध्या प्रजापिता ब्रहृम कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का रथ प्रवेश किया. जिसका महाराजगंज में भव्य स्वागत किया गया. महाराजगंज शाखा के बीके शोभा कुमारी, बीके प्रीति ने कहा कि समाज के व्यसन मुक्ति व स्वच्छ वातावरण बनाने के उद्देश्य से रथ का संचरण किया गया है.
यह मानव विचार को स्वच्छ व सोच में परिवर्तन लाने के उद्देश्य की पूर्ति करता है. मन में व्यर्थ संकल्प, अंधविश्वास, छुआछूत आदि कुरीतियों को दूर करना है. आध्यात्मिक बल के द्वारा मन को स्वच्छ बनाना है. इस अभियान से जुड़े भाई- बहन परमात्मा का शांति दूत बनकर कार्य कर रहे हैं. बहनों नें कहा कि महाराजगंज शाखा द्वारा शहर के शहीद स्मारक में एक कार्यक्रम होगा. जिसके लिए सुबह में कलश्स यात्रा निकाली जायेगी. 27 नवंबर को आध्यात्मिक कथा व साहित्यक वर्णन किया जायेगा. मौके पर संस्था से जुड़े लोग के अलावा भरी संख्या में लोग उपस्थित थे.