सीवान : यहां छह दिनों से कूड़े का उठाव नहीं होने से लोग काफी परेशान है. क्योंकि कचरे का अंबार लग जाने से नाला भी जाम हो गया है. ओवरफ्लो नाले से गंदा पानी सरेराह सड़क पर बह रहा है. यह सूरत-ए-हाल शहर के बीच से होकर गुजरने वाली सड़क का है. डीएवी कॉलेज तरफ जाने वाले छात्र इसी रास्ते से पढ़ने जाते हैं.
सफाई व्यवस्था को मुंह चिढ़ाती यह मुखर समस्या नगर के मौलेश्वरी चौक के समीप चिक टोली मोड़ का है. शनिवार को प्रभात खबर टीम ने जब स्थिति के पड़ताल में निकली तो जगह जगह इस तरह की समस्या सामने आयी. जिसमें यह समस्या सबसे अधिक दिखायी दी. इसी तरह जगह जगह पर भी कूड़े भी दिखायी दिये. समीप में बैठे बुजुर्ग हलीम कहते है कि यह समस्या एक दिन का नहीं रह गया है. इसको लेकर कई बार शिकायत की गई.
लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. डीएवी कॉलेज व कोचिंग जाने वाले छात्र कूड़े से निकलने वाले बदबू के कारण नाक पर रूमाल रख कर गुजर रहे थे. कुछ लोगों का कहना था कि सफाई की समस्या पर नगर परिषद का ध्यान नहीं जा रहा है. अगर सफाई समय पर होती तो इस तरह की समस्या नगर में नहीं होती. सड़क के किनारे कूड़े की अंबार लग जाने से मोड़ के समीप जाम की भी समस्या बन जाती है. जिससे रोजाना लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ता है.