28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत की तलाश में नेपाल पहुंची पुलिस

सीवान : हरिशंकर की तलाश में पुलिस पर दबाव लगातार बढ़ रहा है. पुलिस भी किसी तरह अपहृत हरिशंकर की सकुशल वापसी के लिए लगातार प्रयासरत है. पुलिस टीम गुरुवार को नेपाल के वीरगंज पहुंच कर जांच अभियान में जुट गयी. पुलिस किसी भी संभावना को नजर अंदाज कर नहीं चल रही है. ऐसी संभावना […]

सीवान : हरिशंकर की तलाश में पुलिस पर दबाव लगातार बढ़ रहा है. पुलिस भी किसी तरह अपहृत हरिशंकर की सकुशल वापसी के लिए लगातार प्रयासरत है. पुलिस टीम गुरुवार को नेपाल के वीरगंज पहुंच कर जांच अभियान में जुट गयी. पुलिस किसी भी संभावना को नजर अंदाज कर नहीं चल रही है.

ऐसी संभावना दिखी कि दबाव के कारण वे लोग नेपाल में भी शरण ले सकते हैं. नेपाल पुलिस से मिल कर विभिन्न होटलों और चिह्नित जगहों पर छापेमारी की गयी. हालांकि अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि नेपाल में मद्धेशी आंदोलन के कारण वहां छुपना मुश्किल है. फिर भी हो सकता है कि अराजकता का फायदा उठा कर अपहरणकर्ता वहां छुपे हों.

कुल मिला कर पुलिस अपहृत की बरामदगी में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. नेपाल की सीमा से सटे शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर में भी पुलिस की छापेमारी जारी है.

अपहरण के बाद एक साथ निकली थी दो सिल्वर रंग की बोलेरो : रविवार की सुबह साढ़े छह बजे पचरुखी स्टेशन के निकट टहलने के दौरान हरिशंकर का बोलेरो सवार आधा दर्जन अपराधियों ने अपहरण कर लिया और उसे लेकर पूरब की ओर निकल गये. फिर प्राप्त सूचना के अनुसार करीब दो किलो मीटर आगे सड़क किनारे एक अन्य सिल्वर कलर की बोलेरो खड़ी थी
और हरिशंकर को लेकर पहुंचने के बाद दोनों बोलेरो एक साथ रवाना हुईं. ऐसी भी सूचना आ रही है कि दोनों बोलेरो आगे जाकर अलग-अलग दिशा में चली गयीं. ऐसी भी संभावना जतायी जा रही है कि आगे जा कर बोलेरो बदल कर किसी अन्य लग्जरी गाड़ी से व्यवसायी को ले जाया गया, ताकि अपहर्ता अपनी पहचान छुपा सकें.
पांचवें दिन भी होती रही छापेमारी : हरिशंकर की तलाश व मामले के खुलासे में पुलिस टीम की छापेमारी पांचवें दिन भी लगातार जारी रही. जिले के विभिन्न स्थानों व दियारा क्षेत्रों में एसपी सौरभ कुमार साह ने स्वयं छापेमारी की साथ ही एसआइटी, एसटीएफ, गठित पुलिस टीम भी गोपालगंज के दियारा क्षेत्रों कुशीनगर, गोरखपुर व बलिया में छापेमारी करने पहुंची. सीआइडी भी अपने तरफ से मामले की तह तक जाने में जुटी है.
परिजनों में बढ़ी बेचैनी : हरिशंकर के अपहरण के पांच दिन बीत जाने के बाद भी उसकी बरामदगी न होने और कोई सटीक सुराग नहीं मिल पाने से हरिशंकर के परिवार में बेचैनी और चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. परिवार के पास भी किसी अन्य श्रोत से फिरौती आदि के लिए फोन अब तक नहीं आया है. कुछ शुभ चिंतक अवश्य पहुंचते हैं और दिलासा देते हैं, लेकिन परिवार को तो हरिशंकर की सकुशल वापसी का इंतजार है.
दो दर्जन संदिग्धों से हो चुकी है पूछताछ : कारोबारी हरिशंकर की बरामदगी में जुटी पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है और साक्ष्य तलाश रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके. अब तक दो दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है.
इसकी जद में चिह्नित आपराधिक गिरोह व अपराध व अपहरण की दुनिया में पिछले एक दशक पूर्व चर्चित रहे आपराधिक सरगना व उनके गिरोह के सदस्य शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि उसकी कार्रवाई लगातार जारी है. लेकिन जब तक सफलता नहीं मिल जाती, कुछ भी कहना संभव नहीं है. गुरुवार को भी संदेह के आधार पर आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
व्यवसायी हरिशंकर सिंह की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. उनकी सकुशल वापसी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इनकी बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी. हरिशंकर के परिजनों से पुलिस लगातार संपर्क में है तथा उनका और स्थानीय नागरिकों का भी सहयोग मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें