35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अभियुक्त को भेजा गया जेल

हसनपुरा : एमएच नगर थाने के हसनपुरा में बुधवार को छठ घाट पर मारपीट व छिनतई की घटना में पीड़ित पक्ष के बयान पर थाना कांड संख्या 311/15 दर्ज किया गया है. इसमें कुल 11 लोगों को आरोपित किया गया है, जिसमें तुफैल, जब्बार, मुन्ना, टारजन, शाकिर, कादिर, रेयाज, नौशाद, मनान, इब्राहिम व सोहराब मिस्कार […]

हसनपुरा : एमएच नगर थाने के हसनपुरा में बुधवार को छठ घाट पर मारपीट व छिनतई की घटना में पीड़ित पक्ष के बयान पर थाना कांड संख्या 311/15 दर्ज किया गया है. इसमें कुल 11 लोगों को आरोपित किया गया है, जिसमें तुफैल, जब्बार, मुन्ना, टारजन, शाकिर, कादिर, रेयाज, नौशाद, मनान, इब्राहिम व सोहराब मिस्कार को आरोपित किया गया है.

सोहराब मिस्कार को घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया. घटना के दूसरे दिन हसनपुरा में स्थिति सामान्य दिखी. बाजारों में चहल-पहल नजर आयी. बता दें कि बुधवार को हसनपुरा के शिवाला मंदिर छठ घाट पर अशोक गुप्ता व उनके परिजनों के साथ मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था,

जिसके बाद वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी और आक्रोशितों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम व एसपी ने पहुंच मामले को सुलझाया और वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये थे.

थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है. एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है अन्य की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ऐतिहात के तौर पर पुलिस टीम तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष द्वारा भी न्यायालय में मामला दर्ज कराने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें