27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू कार्यकर्ता की हत्या

दरौंदा : थाना क्षेत्र के रामगढ़ा पूर्व टोला में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि करीब 11़ 30 बजे जब रामगढ़ा निवासी लालबाबू सिंह (70 वर्ष) अपने बरामदे में सो रहे थे, तभी आग्नेयाशास्त्रों से लैस हमलावरों ने बरामदे में घूस कर गोली […]

दरौंदा : थाना क्षेत्र के रामगढ़ा पूर्व टोला में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि करीब 11़ 30 बजे जब रामगढ़ा निवासी लालबाबू सिंह (70 वर्ष) अपने बरामदे में सो रहे थे, तभी आग्नेयाशास्त्रों से लैस हमलावरों ने बरामदे में घूस कर गोली मार दी़ घरवालों ने जब गोली की आवाज सुनी,

तब वे प्रथम दृष्टया पटाखा समझ बैठे, परंतु दुबारा आवाज होने पर दौड़ कर आये़ तब देखा कि खून से लथपथ लालबाबू सिंह अपने बेड पर पड़े थे. जबकि आधा दर्जन हमलावार उत्तर दिशा की ओर भाग रहे थे़ घरवाले लालबाबू सिंह को उठा कर सदर अस्पताल सीवान ले गये, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया़

घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एएसआइ पुरुषोत्तम पांडेय व राजेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये. जदयू नेता अजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि लालबाबू सिंह जदयू के जुझारू कार्यकर्ता थे़ विरोधियों का उद्देश्य दहशत फैलाना है़

एएसआइ ने कहा कि पुलिस हत्या से जुड़े पहलुओं की गंभीरता से जांच करेगी़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. समाचार प्रेषण तक इस हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी़

हत्याकांड को परिजनों ने चुनावी रंजिश बताया : दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा में जदयू समर्थक की हत्या के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है़ मृतक लालबाबू सिंह के दो पुत्र सत्यप्रकाश सिंह व शैलेश सिंह हैं. सत्यप्रकाश सिंह निजी कंपनी के एजेंट हैं, जबकि शैलेंद्र सिंह सीवान में अधिवक्ता हैं. परिजन इसे चुनावी रंजिश बता रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग जमीन विवाद से भी जोड़ कर देख रहे हैं.
मृतक के परिजन से मिले नेता : लालबाबू सिंह की हत्या की खबर जैसे ही प्रखंड प्रमुखपति व शिक्षा समिति के अध्यक्ष विनय सिंह को मिली, उन्होंने रामगढ़ा गांव पहुंच कर परिजनों का ढाढ़स बंधाया तथा स्थानीय प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तो आंदोलन किया जायेगा़ मृतक के परिजनों से मिलने वालों में राजद नेता परमेश्वर सिंह, बीरेंद्र शर्मा, जयप्रकाश सिह, सुनील प्रसाद कुशवाहा, कौलेश सिंह, संजय मिश्र, नंदकिशोर सिंह आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें