35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी बार विधायक बनीं कविता

दूसरी बार विधायक बनीं कविता दरौंदा़ बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के अंतर्गत दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जीतेंद्र स्वामी को शिकस्त देकर कविता सिंह दूसरी बार विधायक बनने में कामयाब रहीं. इसके पूर्व 2011 में दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में कविता विजयश्री हासिल कर पहली बार विधानसभा पहुंची थीं. उस वक्त […]

दूसरी बार विधायक बनीं कविता दरौंदा़ बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के अंतर्गत दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जीतेंद्र स्वामी को शिकस्त देकर कविता सिंह दूसरी बार विधायक बनने में कामयाब रहीं. इसके पूर्व 2011 में दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में कविता विजयश्री हासिल कर पहली बार विधानसभा पहुंची थीं. उस वक्त यह सीट उनकी सास जगमातो देवी के निधन से खाली हुई थी. तब अजय सिंह की पितृपक्ष में 17 सितंबर, 2011 को महेंद्रनाथ मंदिर में कविता सिंह से शादी करायी गयी और नयी नवेली दुल्हन कविता को जदयू प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा गया़ हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान अजय-कविता की पितृपक्ष में हुई शादी को लेकर खूब टीका-टिप्पणी हुई, बावजूद मतदाताओं ने कविता के पक्ष में वोट दिया़ सारण जिले के गड़खा प्रखंड अंतर्गत श्री पाल बसंत गांव में 10 फरवरी, 1985 को जन्मी कविता को राजनीति विरासत में मिली है़ उनकी मां दो बार मुखिया रह चुकी हैं. कविता के पास अच्छा अकादमिक रिकाॅर्ड है़ उन्होंने एमए तक की पढ़ाई की है़ दीपावली के पूर्व ही नंदामुड़ा में मनी दीवाली रविवार की दोपहर सिसवन प्रखंड के नंदामुड़ा गांव में दीपावली-सा नजारा दिखा़ मतगणना में कविता सिंह की निर्णायक बढ़त की सूचना मिलते ही उनके बंगले पर मौजूद समर्थक खुशी से नाच उठे़ आतिशबाजी से पूरा गांव गूंज उठा़ दरौंदा की जनता के सम्मान के लिए समर्पित हूं : कवितादरौदा की जनता के सम्मान के लिए सदैव समर्पित रहूंगी़ यह बातें कविता सिंह ने जीत की खबर मिलने के तुरंत बाद कहीं. उन्होंने कहा कि अगले कार्यकाल में दरौंदा को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जायेगा़ लंबित पड़ी विकास योजनाओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी़ कविता सिंह को कार्यकर्ताओं ने दी बधाईसिसवन. दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन प्रत्याशी कविता सिंह की दूसरी बार हुई जीत पर महागंठबंधन कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी है़ बधाई देनेवालों में राजद के प्रखंड अध्यक्ष अलगू सिंह, राजेश्वर यादव, मो अली, मुखिया नीलम सिंह, ब्रजेश सिंह, रूपेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सुरेश प्रसाद राय, रामजी सिह, गुड्डू सिंह, गणेश शाही, जीतन भगत, नथून शाही, विश्वकर्मा चौहान, सुरेंद्र गिरि आदि शामिल हैं.सिसवन प्रखंड से दो चुने गये विधायकसिसवन . सिसवन ऐसा प्रखंड है, जहां से बिहार विधानसभा चुनाव में दो व्यक्ति विधायक चुने गये हैं. प्रखंड की नंदामुड़ा निवासी कविता सिंह दराैंदा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी की हैसियत से चुनाव जीतीं वहीं सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी विजय शंकर दूबे सारण जिले से मांझी विधानसभा क्षेत्र के लिए चुन लिए गये हैं. वे वहां महागंठबंधन समर्पित कांग्रेस प्रत्याशी थे़ पंचायत सचिवों की कमी से बाधित हो रहा है पंचायत का विकासदरौंदा़ पंचायत के विकास कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले पंचायत सचिवों की कमी से जिले की पंचायतों का विकास बाधित हो रहा है. गांवों के विकास के लिए संचालित योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पा रही हैं. कई पंचायतों में विभिन्न योजनाओं की राशि खर्च नहीं हो रही है़ जिले की 293 पंचायतों के विकास की जिम्मेवारी करीब 70 पंचायत सचिवों के जिम्मे है़ औसतन एक पंचायत सचिव के जिम्मे चार पंचायतें है़ं कई जगहों पर जनसेवक व राजस्व कर्मियों से पंचायत का काम लिया जा रहा है़ इससे न सिर्फ कर्मियों बल्कि लोगों को भी परेशानी हो रही है़ लोगों के काम समय पर निष्पादित नहीं हो रहे, वहीं कर्मी भी काम के अत्यधिक बोझ से परेशान हैं. पंचायत सचिवों के कार्यगांवों के विकास में पंचायत सचिव जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र देने, आरटीपीएस काउंटर पर जमा किये गये आवेदनों की जांच, पेंशन वितरण, कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि का वितरण, वित्त आयोग व बीआरजीएफ की विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं. इसके अलावा वे मुखिया के कार्यों में भी सहयोग करते हैं. सेवानिवृत्ति के बाद पुनर्नियोजन की है सुविधाजो पंचायत सचिव सेवानिवृत्त होने के बाद पुनर्नियोजित होना चाहते हैं, कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग पटना के संकल्प के आलोग में जिला स्थापना शाखा उन्हें संविदा के आधार पर नियोजित करती है़काली पूजा की तैयारी जोरों परफोटो़ बगौरा में मूर्ति को अंतिम रूप देता मूर्तिकार.दरौंदा़ ज्योति पर्व दीपावली धूमधाम से मनाने के लिए जहां एक ओर लोग अपने घरों एवं दुकानों में रंग-रोगन कराने में व्यस्त हैं, वहीं प्रखंड के बगौरा गांव में काली पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है़ मां काली की प्रतिमा सहित पंडालों की साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है़ उधर, छठ पूजन समिति द्वारा सूर्य भगवान की प्रतिमाओं की साज-सज्जा की तैयारी जोरों से चल रही है़ विधि-व्यवस्था तथा घाटों की सफाई व प्रकाश को लेकर पूजा समितियों की बैठक किये जाने की सूचना है़ वहीं दूसरी ओर बजबजाती नालियों की उड़ाही की गयी. प्रखंड के युवाओं ने प्रखंडवासियों से इको फ्रेंडली दीवाली मनाने की अपील की है़ बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है़ चूना, रंग-पेंट, पारंपरिक मिठाइयां, मिट्टी के दीये, कुलियां, चुकियां, गणेश व लक्ष्मी जी की मूर्ति की दुकानें सज गयी है़ं दीवाली को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक फोटो़ 3,4- दीप खरीदतीं महिलाएं, धनतेरस पर उमड़ी भीड़.दरौंदा़ दीपों का त्योहार दीवाली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है़ लोग पूजा-पाठ को लेकर सामान खरीद रहे हैं. बाजारों में दीपों की बिक्री के साथ-साथ लाई, बतासा, खिलौना, पटाखों की बिक्री बढ़ गयी है़ ग्राहकों का कहना है कि मंहगाई बढ़ने के बाद भी पर्व त्योहार को किसी-न-किसी रूप में मनाया जाना आवश्यक है़ पटाखों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें