Advertisement
नहीं होती इंटर की पढ़ाई
रघुनाथपुर (सीवान) : प्रखंड के पुराने उच्च विद्यालयों में से एक जीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, आदमपुर में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है. इंटर तक अपग्रेड होने के बावजूद छात्रों की यहां मुकम्मल पढ़ाई नहीं हो पा रही है. 632 छात्रों के सामने महज तीन शिक्षकों के भरोसे भविष्य संवारने […]
रघुनाथपुर (सीवान) : प्रखंड के पुराने उच्च विद्यालयों में से एक जीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, आदमपुर में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है. इंटर तक अपग्रेड होने के बावजूद छात्रों की यहां मुकम्मल पढ़ाई नहीं हो पा रही है. 632 छात्रों के सामने महज तीन शिक्षकों के भरोसे भविष्य संवारने की लाचारी है.
सिसवन-गुठनी स्टेट हाइवे पर स्थित इस विद्यालय में एक समय था जब यहां हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ने आती थीं. आज शिक्षकों के लिये तरसता यह विद्यालय, इंटर कॉलेज में अपग्रेड होने के बाद भी सुविधाओं का माेहताज बना है. इस विद्यालय में +2 की पढ़ाई के लिए मात्र तीन शिक्षक हैं. जबकि छात्रों की संख्या 632 है.
बुनियादी सुविधाओं का टोटा :
विद्यालय में कुल 17 कमरे हैं. बिजली है पर कंप्यूटर नहीं हैं. शौचालय भी अधूरा बना है, जिसे प्रयोग करने से छात्र- छात्रा व शिक्षक परहेज करते हैं. एक मध्य विद्यालय भी इसी प्रांगण में चलता है़. मुख्य रूप से विज्ञान, गणित, संस्कृत, अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की उपलब्धता नहीं होने से पठन-पाठन बाधित है.
पुस्तकालय अध्यक्ष व +2 स्तर के चंद शिक्षकों के सहारे उच्च विद्यालय तक की शिक्षा कैसे होती होगी, ये अपने आप में एक सवाल है़. इस विद्यालय में शिक्षकों के अभाव में +2 स्तर का नामांकन भी बंद कर दिया गया़. ऐसे में इलाके में इंटर स्कूल रहने के बावजूद छात्रों को लंबी दूरी तय कर दूसरे विद्यालयों में पढ़ाई की लाचारी है. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से स्कूल को व्यवस्थित करने की गुहार लगाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी है.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
शिक्षकों की कमी से कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है. पत्र लिख कर समस्याएं बताये जाने के बावजूद अफसर ध्यान नहीं दे रहे. जिलास्तर की बैठक में भी सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. जितनी सुविधा उपलब्ध है, उतने में बेहतर करने का प्रयास है.
योगेंद्र नाथ चौबे, प्रधानाध्यापक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement