राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान में ग्रामीणों ने किया हंगामा भवन निर्माण की पूरी राशि के उठाव के बाद भी कार्य अधूरा छात्रवृत्ति का पैसा नहीं देने का लगाया आरोप
भगवानपुर हाट : राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान में शुक्रवार को ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन का चावल बेचने को लेकर हंगामा किया. रसोइया द्वारा चोरी से चावल बेचने का मामला प्रकाश में आया है. हेडमास्टर शंभु प्रसाद द्वारा रसोइया को चाबी देना और रसोइया द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से सेटिंग करने का मामला जब एक ग्रामीण ने देखा,
तो शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में पहुंच कर हंगामा किया और तालाबंदी कर दी. इसकी सूचना पाकर सीओ पंकज कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे. उनसे ग्रामीणों ने कहा कि मध्याह्न भोजन नहीं बनता है. इससे पहले 15 बोरे चावल की हेराफेरी की गया है. शिक्षक समय से विद्यालय नहीं आते हैं. छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं हुआ है.
विद्यालय निर्माण की राशि के उठाव के बाद भी भवन निर्माण कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है. सीओ द्वारा जांच कमेटी गठन किया गया. तब लोग शांत हुए. ग्रामीणों का आरोप है कि हेडमास्टर सही से काम नहीं कर रहे हैं.
वहीं हेडमास्टर शंभु प्रसाद का कहना है कि दुर्भावना से ग्रसित हो कर ग्रामीणों को उकसाया जा रहा है. मौके पर धर्मेंद्र श्रीवास्तव, संजीत पांडेय, द्वारिका शरण पांडेय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.