सीवान : विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब हर किसी को मतगणना का इंतजार है. आठ नवंबर दिन रविवार को मतगणना के लिए शहर के डीएवी महाविद्यालय में तैयारी को प्रशासनिक अधिकारी अंतिम रूप देने में लगे हैं. जिले के आठ विधानसभा सीटों के लिए यहां मतगणना होनी है.
उधर, मतगणना की तिथि करीब आने के चलते जीत-हार को लेकर कयास तेज हो गया है. प्रत्याशियों की भी बेचैनी बढ़ती जा रही है.14 टेबलों पर होगी मतगणना : डीएवी कैंपस स्थित मतगणना स्थल पर जिले की सभी आठ सीटों के मतों की गणना होगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल होंगे. एक टेबल पर एक माइक्रो प्रेक्षक, मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक होंगे.
14 टेबल के अलावा रिटर्निंग ऑफिसर का टेबल होगा. इन प्रखंडों की होगी पहले गणना : विधानसभावार गणना के लिए पहले से जिन प्रखंडों के मतदान केंद्रों की गणना होगी, वह तय है. इसके तहत विधानसभा क्षेत्र सीवान में बहरिया प्रखंड, बड़हरिया में बड़हरिया प्रखंड, रघुनाथपुर में हुसैनगंज प्रखंड, दरौली में गुठनी प्रखंड, दरौंदा में हसनपुरा प्रखंड, गोरेयाकोठी में गोरेयाकोठी प्रखंड, महाराजगंज में महाराजगंज प्रखंड, जीरादेई में नौतन प्रखंड के मतदान केंद्रों के इवीएम से वोटों की गिनती होगी.
सुरक्षा के लिहाज किये गये उपाय : सुरक्षा के दृष्टिकोण से आर्य कन्या उच्च विद्यालय, डीएवी कॉलेज मोड़ के पास, डीएवी उच्च विद्यालय से सटे सुलभ शौचालय के पास ,राजेंद्र स्टेडियम के पास ड्राॅप गेट, जिप्सी कैफे मोड़ के पास ड्राॅप गेट, डीएवी कॉलेज के मुख्य द्वार पर चेक प्वाइंट व एकता इंडोर स्टेडियम में सरकारी वाहनों का पार्किंग स्थल होगा,
जहां ड्राॅप गेट व चेक प्वाइंट बनाया गया है.अग्निशमन वाहन मतगणना केंद्र पर मौजूद रहेंगे. मतगणना स्थल पर मोबाइल, ज्वलनशील पदार्थ समेत अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाने पर रोक रहेगी, जिससे मतगणना को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके. 31 दंडाधिकारी व 33 पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है.
स्वास्थ्य विभाग को किया गया अलर्ट : सिविल सर्जन के द्वारा दो सदस्यीय चिकित्सकों की टीम उपचार सामग्री व एंबुलेंस के साथ गतगणना परिसर में तैनात रहेगी. इसके अलावा सदर अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मतगणना के दिन चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी है.
सुसज्जित होगा नियंत्रण कक्ष : मतगणना स्थल पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां अश्रु गैस का दस्ता तैनात रहेगा. इसके अलावा परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल व पैदल गश्ती दल के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है.
बंद रहेंगी शराब की दुकानें : मतगणना के दिन जिला प्रशासन ने शुष्क दिवस घोषित किया है, जिसके तहत सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही एहतिहात के तौर पर जिले में निषेधाज्ञा धारा 144 लागू की गयी है.