17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह में पुलिस पर तीसरी बार हुआ हमला

चार माह में पुलिस पर तीसरी बार हुआ हमला पुलिस पर हमला से प्रशासन सहित आम जन स्तब्ध गुठनी : चार माह में पुलिस पर तीसरी बार जानलेवा हमले की घटना से प्रशासन सहित आम जन स्तब्ध हैं. पुलिस बल के बार-बार असामाजिक तत्वों द्वारा पीटे जाने से जहां उनकी कार्य करने की शैली व […]

चार माह में पुलिस पर तीसरी बार हुआ हमला पुलिस पर हमला से प्रशासन सहित आम जन स्तब्ध

गुठनी : चार माह में पुलिस पर तीसरी बार जानलेवा हमले की घटना से प्रशासन सहित आम जन स्तब्ध हैं. पुलिस बल के बार-बार असामाजिक तत्वों द्वारा पीटे जाने से जहां उनकी कार्य करने की शैली व साख पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है, वहीं आमजन के भीतर एक डर समा गया है. लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर मामले में पुलिस चुप्पी क्यों साध लेती है.

क्षेत्र की जनता पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से गंभीरता से अनुसांधन कर जांच की मांग कर रही है. कब-कब हुई घटनाइस वर्ष पुलिस पर पहला जानलेवा हमला जुलाई माह में एक वारंटी को पकड़ने गये थानाध्यक्ष निर्भय कुमार पर उस समय हुआ जब वे मादक पदार्थ तस्करी मामले में एक वारंटी राधार राम को पकड़ने उसके घर मटिकोड़वा मुहल्ला गये थे.

उस समय भी काफी पुलिस बल था. इस मामले में खुद थानाध्यक्ष ने वारंटी सहित चार महिला व तीन पुरुष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की, जिसका कांड संख्या 119/15 दर्ज किया गया था. इस मामले में जो नामजद हैं उनमें आशा देवी, सुगीन कुमारी, कोशिला देवी, रामावती देवी, सहित अन्य को आरोपित किया गया था.

दूसरी घटना सितंबर माह में गुठनी चौराहे पर संध्या गश्ती के दौरान एसआइ वैद्यनाथ तिवारी सहित मौजूद पुलिस बल पर गाड़ी साइड करने तथा अन्य किसी बिंदु पर विवाद बढ़ जाने के कारण एक बोलेरो में सवार कुछ लोगों ने चौराहे पर ही पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया. इस संबंध में एसआइ वैद्यनाथ तिवारी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 154/15 दर्ज किया गया था,

जिसमें दरौली थाने के दोन गांव निवासी रिंकु तथा बबलू सिंह, मिश्र मठिया के मनन मिश्रा, बेलाव के टुनटुन पांडेय, डरैली मठिया के उत्तम पटेल, बोलेरो मालिक शिव कुमार भगत तथा अमित कुमार सहाय को आरोपित किया गया. इन मामलों में पुलिस एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी. इन घटनाओं को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक अभिनंदन मंडल ने कहा कि हम सभी मामलों की गंभीरता से ले रहे हैं और सोनहुला घटना में अगर पुलिस की लापरवाही है, तो उसकी भी जांच होगी. और तीसरी घटना दो दिन पूर्व हुई है.

हमला मामले में आठ नामजद सहित 10 पर प्राथमिकी प्रखंड के सोनहुला गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला के मामले में थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने थाने के पुलिस अवर निरीक्षक रामाधार सिंह के आवेदन पर आठ नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान व छापेमारी शुरू कर दी है.

रामाधार सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि संध्या गश्ती के दौरान एसआइ राजेंद्र पड़ित ने फोन कर बुलाया कि थाने में आवेदन है कि सोनहुला चलना है वहां एक औरत को उसका पति मार रहा है.

इस सूचना पर श्री पड़ित हमलोगों को सोनहुला लेकर पहुंचे, वहां महिला अनीता देवी के पति बलिंद्र गोंड़ से पूछताछ कर रहे थे कि वह चोर -चोर का शोर मचाने लगा. शोर सुन कर हरवे- हथियार के साथ लोग पहुंचे और हमलोगों पर हमला कर दिया. हमलोग किसी तरह अपनी जान बचा कर भागे.

इस संबंध में थाना कांड संख्या 172/15 धारा 147, 148, 149, 323, 324, 341, 333, 353, 307, 379 व 506 भादवि के तहत सोनहुला गांव के बलिंद्र गोंड़, सत्येंद्र गाेंड़, महेंद्र साहनी, राम नारायण गोंड़, सुरेश राम, सुनिल राम, राधेश्याम गोंड़ के अलावा 10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. इधर, आरोपित सभी लोग गांव छोड़ कर फरार हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें