महाराजगंज : ईश्वर ने संसार की रचना की. मनुष्य, पशु- पक्षी, पेड़- पौधे, फूल-पत्तियां, सागर-सरोवर, सरिता और क्या- क्या बनाया. विद्या, तप, ज्ञान, दान, शील, गुण, धर्म से विहीन लोग मृत्युलोक पर बोझ हैं. मनुष्य के रूप में जानवर के समान हैं. उक्त बातें ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा महाराजगंज के ब्रह्मा कुमारी बहन शोभा ने शहर के गायत्री लॉज में कहीं.
उन्होंने कहा कि सारी विविधता, सुंदरता का चयन मानव ने ही किया है. ईश्वर की बनायी सुंदरता को मानव ने ही अनुभूति प्रदान की. मौके पर गण्यमान लोग उपस्थित थेे.अवैध शराब कारोबार में दो को जेलमहाराजगंज. शहर के पुरानी बाजार से अवैध शराब का कारोबार करनेवाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को सीवान जेल भेज दिया.
महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर सह थानाप्रभारी मेराज हुसैन ने बताया कि पुरानी बाजार के दीपक कुमार व तेजू के घर 29 अक्तूबर को छापेमारी के दौरान अवैध रूप से रखी देशी शराब व पाउच बरामद हुए थे. उस समय दोनों अभियुक्त भागने में सफल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
साइकिल व बाइक में टक्कर में एक जख्मीमहाराजगंज .तरवारा-महाराजगंज पथ में उसरी मंदिर के समीप बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार जख्मी हो गया. वहीं बाइक चालक अपनी बाइक के साथ भागने में सफल रहा . जख्मी को इलाज के लिए महाराजगंज लाया गया, जहां एक निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. साइकिल चालक छपरा जिले के दीनदयालपुर निवासी हरुन ठाकुर का पुत्र अरुण ठाकुर बताया जाता है.