रघुनाथपुर : टारी फुलवरिया संपर्क मार्ग पर पंजवार व टारी बाजार में सड़क के बीचोंबीच बना गड्ढा आये दिन आने-जाने वाले यात्रियों को खतरे का निमंत्रण दे रहा है़ बता दें कि रघुनाथपुर प्रखंड के दूसरा बड़ा बाजार टारी बाजार है़ यहां से सीवान जाने के लिए व्यापारी व अन्य लोग नेवारी मोड़ होकर मुख्य मार्ग से रघुनाथपुर बाजार होते हुए सीवान मुख्यालय जाते है़ं
इसका वैकल्पिक मार्ग टारी बाजार से पंजवार डमनपुरा आदि गांव होते हुए नहर के किनारे से फुलवरिया मोड़ पर राजपुर आंदर मुख्य मार्ग पर जोड़ता है़ इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग, व्यापारी, छात्र, किसान व अन्य ग्रामीण तबके के लोग इस मार्ग से आते-जाते है़ं इस स्थान पर बने गड्ढे के बारे में पिछले कई बार समाचार पत्र के माध्यम से इस समस्या को उजागर करने के बाद कुछ मरम्मत होती है, फिर कुछ दिनों के बाद यहां गड्ढा बन जाता है़
प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 22 कोरघुनाथपुर . सृजनधारा सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित पिछले माह प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम इस माह की 22 तारीख को घोषित किया जायेगा़ उक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष डाॅ सुशील नारायण तिवारी ने देते हुए बताया कि चुनाव के कारण परिणाम की घोषणा नहीं हुई. लॉग बुक जमा करने का दिया निर्देशरघुनाथपुर .
बिहार विधानसभा चुनाव में लगे वाहन मालिक शीघ्र अपना लॉग बुक जमा करे़ं यह निर्देश निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार उपाध्याय ने देते हुए बताया कि वाहन मालिक जितनी जल्दी अपनी लॉग बुक प्रखंड मुख्यालय में जमा कर देंगे, उतनी ही जल्दी उनका हिसाब कर भुगतान कर दिया जायेगा़एसबीआइ काउंटर के पास से उचक्कों ने 32 हजार उड़ायेरघुनाथपुर . चुनाव के दौरान बैंक बंद रहने के बाद खुलने पर बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
साथ इसी मौके पर चोरों की भी चांदी हो गयी है़ बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की रघुनाथपुर शाखा से पेंशन लेने आये सुबहाता निवासी मोतीलाल यादव की पाॅकेट मार कर उवक्कों ने 32 हजार रुपये उड़ा लिये, जबकि शाखा के अंदर चोरी आम बात हो गयी है़ वहीं बैंक में सीसीटीवी कैमरा व सुरक्षा गार्ड लगे होने के बावजूद इस प्रकार की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है़