शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई पार्ट थ्री की परीक्षा फोटो: 02 परीक्षा देते पार्ट थ्री के परीक्षार्थी 03 गेट पर जांच करते अधिकारीतीन केंद्रों पर हो रही है परीक्षाइस वर्ष स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा दो फेज में हो रहीदूसरा फेज की परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होगीसीवान . जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा के तत्वावधान में आयोजित होने वाली स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा शहर में बने तीन केंद्रों पर बुधवार से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. छात्रों की भीड़ को देखते हुए विश्व विद्यालय द्वारा इस वर्ष स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा को दो फेज में कराने का निर्णय लिया गया है. दूसरे फेज की परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होगी. इधर, परीक्षा के प्रथम दिन एक भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है. केंद्र जेड ए इसलामियां के केंद्राधीक्षक प्रो असद हसन ने बताया कि प्रथम पाली में परीक्षा शांति पूर्ण हुई, जबकि द्वितीय पाली में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. केंद्र दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक राम सुंदर चौधरी ने बताया कि प्रथम पाली में 228 व द्वितीय पाली में 199 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. श्री चौधरी ने बताया कि एक भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में नहीं निष्कासित किया गया. केंद्र राजा सिंह कॉलेज के केंद्राधीक्षक डाॅ उदय शंकर पांडे ने बताया के परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में चल रही है. इस केंद्र पर हरि राम कॉलेज मैरवा, दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक महाविद्यालय तरवारा तथा नारायण महाविद्यालय के छात्र परीक्षा दे रहे हैं. श्री पांडे ने बताया कि परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में 338 व द्वितीय पाली में 138 परीक्षार्थी शामिल हुए. इधर, परीक्षार्थियों की परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व जांच की गयी. वहीं परीक्षा के दौरान भी कड़ी नजर रखी जा रही थी.
BREAKING NEWS
शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई पार्ट थ्री की परीक्षा
शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई पार्ट थ्री की परीक्षा फोटो: 02 परीक्षा देते पार्ट थ्री के परीक्षार्थी 03 गेट पर जांच करते अधिकारीतीन केंद्रों पर हो रही है परीक्षाइस वर्ष स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा दो फेज में हो रहीदूसरा फेज की परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होगीसीवान . जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement