करेंट लगने से एक झुलसा, स्थिति गंभीर फोटो-13- घायल युवक. हसनपुरा . प्रखंड की मंद्रापाली पंचायत के तिलौता रसूलपुर के परती टोला में सोमवार की देर शाम बिजली की अचानक सप्लाइ से रामलोचन राम का पुत्र सूरज कुमार को करेंट लग गया, जिससे वह झुलस गया. उसका इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि लोग एक नवंबर को वोट देने गए थे, इसी क्रम में कुछ लोगों ने बिजली के तार को काट दलित टोले की सप्लाइ बंद कर दी. जब लोग वोट दे कर घर पहुंचे, तो हतप्रभ रह गये. घर की महिलाओ ने बताया की गांव के ही शिवबहाल ठाकुर,कृष्णा ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर, रमेश ठाकुर, सोनू ठाकुर, बबलू ठाकुर, धनेश ठाकुर व अन्य लोगों ने वोट को लेकर ऐसा किया है और महिलाओं के साथ गाली-गलौज भी की गयी. जब लोगों ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही, तो उन लोगों ने कहा कि हमलोग सुधार देते हैं. इसी क्रम में गिरे तार को सूरज को हटाने के लिए कहा गया. तभी विद्युत सप्लाइ चालू हो गयी, जिससे सूरज झुलस गया. इसके बाद लोगों ने स्थानीय थाने में आवेदन दे कर मामले पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. मांग करने वालों में अवधेश राम,सुदेशि राम,तेतरी देवी, शंकर राम, रामलोचन राम, अरुण राम, रूपेश राम आदि शामिल हैं.
BREAKING NEWS
करेंट लगने से एक झुलसा, स्थिति गंभीर
करेंट लगने से एक झुलसा, स्थिति गंभीर फोटो-13- घायल युवक. हसनपुरा . प्रखंड की मंद्रापाली पंचायत के तिलौता रसूलपुर के परती टोला में सोमवार की देर शाम बिजली की अचानक सप्लाइ से रामलोचन राम का पुत्र सूरज कुमार को करेंट लग गया, जिससे वह झुलस गया. उसका इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया जा रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement