21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

. ग्रामीणों ने विद्यालय में की तालाबंदी

संवाददाता, मैरवा प्राथमिक विद्यालय सकरा टोला में व्याप्त कई अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा किया. साथ ही मौके पर पहुंची बीइओ इंदू देवी द्वारा अनियमितताओं की जांच करने व समस्याओं के निदान की गारंटी देने पर आक्रोशित हो गये. और उनसे सवाल कर बैठे कि आखिर हंगामा करने […]

संवाददाता, मैरवा

प्राथमिक विद्यालय सकरा टोला में व्याप्त कई अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा किया. साथ ही मौके पर पहुंची बीइओ इंदू देवी द्वारा अनियमितताओं की जांच करने व समस्याओं के निदान की गारंटी देने पर आक्रोशित हो गये. और उनसे सवाल कर बैठे कि आखिर हंगामा करने के बाद ही क्यों हर कोई अधिकारी जांच कराने का आश्वासन देता है. अगर पहले यह सब होता तो ग्रामीण हंगामा नहीं करते. बता दें कि प्राथमिक विद्यालय सकरा टोला में कई प्रकार की अनियमितताएं हैं. कई बार ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से इस समस्या पर बात भी की थी, बावजूद इसके समस्याएं जस-की-तस बनी रहीं. बुधवार को इसी बात पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. और विद्यालय में तालाबंदी कर दी, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में शिक्षक न समय पर आते हैं और न ही पठन-पाठन कराते है. भवन का निर्माण भी गलत तरीके से हुआ है. बच्चों के बीच अब तक न तो छात्रवृत्ति और न ही पोशाक राशि बांटी गयी. शिक्षकों की कमी के बावजूद तैनात एक शिक्षक की ड्यूटी अंचल कार्यालय में लगा दी गयी और अंत में ग्रामीणों ने एमडीएम की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया. बाद में मौके पर पहुंची बीइओ के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. इस मौके पर क्षेत्र की वार्ड आयुक्त सीमा देवी, विजय कुमार, योगेंद्र राम, शैलेंद्र सिंह, रमेश राम, शशिकांत सिंह, रामरतन सिंह, हीरालाल सिंह, संजय सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उक्त समस्याओं के निराकरण के बाद ही विद्यालय में शिक्षकों के प्रवेश पर सहमति जताया. जिसके चलते बच्चों की दिन-भर की पढ़ाई बाधित रही. इधर ग्रामीणों द्वारा घेरे जाने के बाद बीइओ इंदू देवी ने बताया कि शुक्रवार को छात्रवृत्ति की राशि बांटी जायेगी. वहीं भवन के बारे में वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जायेगा. वहीं विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार को पुन: योगदान के लिए अंचलाधिकारी से बात की जायेगी. साथ ही एमडीएम की गुणवत्ता की भी जांच होगी. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि पूर्व के हेडमास्टर किताबुद्दीन द्वारा अब तक प्रभार नहीं दिये जाने से यह समस्याएं हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें