गोरेयाकोठी : प्रखंड क्षेत्र के मुस्ताफाबाद गांव के कुरैशी टोला में एक माह से ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से मुहल्लावासियों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन पहुंच कर विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी व प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफाॅर्मर जलने के बाद से विभाग से कई बार शिकायत की गयी,
लेकिन अभी तक ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला गया. ग्रामीणों का कहना था कि अगर ट्रांसफाॅर्मर जल्द नहीं बदला गया, तो हमलोग इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे. लोगों ने कहा कि विभाग के कर्मियों द्वारा ट्रांसफाॅर्मर लगाने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की जा रही है. प्रदर्शन करने वालों में संजय कुमार साह, कौशर अली, बादशाह हुसैन, इमाम अली, फिरोज, एहशान अंसारी, असलम, अब्बास अंसारी, मेहंदी हसन, असगर, सोनू, रिजवान आदि शामिल थे.