सीवान : विधानसभा चुनाव के मतदान ड्यूटी पर बैंककर्मियों को लगाये जाने से ग्राहकों की परेशानी अचानक बढ़ गयी. लगातार चार दिनों तक बैंकों में ताला लगे रहने के बाद अब मंगलवार को सभी बैंक खुलेंगे. इस बीच लंबी बंदी का नतीजा रहा कि ग्राहकों को भारी परेशानियों का जहां सामना करना पड़ा, वहीं कारोबार भी प्रभावित हुआ.बैंक 30 अक्तूबर से ही बंद हो गये.
पूर्व से ग्राहकों को इसकी सूचना न होने से अधिकतर को बैंक तक आकर लौटना पड़ा. विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर बैंक कर्मियों को लगाने के साथ ही ट्रेनिंग व स्टेशनरी प्राप्त करने के लिए 30 अक्तूबर दिन शुक्रवार को बैंक कर्मचारी दोपहर बाद संबंधित केंद्रों के लिए रवाना हो गये.इसके बाद शनिवार को मतदान केंद्र पर रवाना होने व रविवार को मतदान तथा साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहा.
ऐसे में अवकाश के दिन ड्यूटी करने के कारण सोमवार को उन कर्मचारियों को अवकाश मिला, जिसके चलते लगातार चार दिनों तक बैंकों में ताला लटका रहा. अब मंगलवार को ये सभी बैंक खुलेंगे. जिसका नतीजा होगा कि ग्राहकों की अधिक भीड़ से परेशानी उन्हें ही होगी.दूसरी तरफ बैंकों की बंदी का असर एटीएम पर भी साफ दिखा.
बैंक बंद रहने पर भी एटीएम में रुपये उपलब्ध रखने का आदेश बेअसर रहा.अधिकतर एटीएम बंद हो गयीं. शहर के जेपी चौक व भादा पुल के समीप स्थित एटीएम समेत अन्य दो दर्जन से अधिक एटीएम पिछले तीन दिनों से बंद पड़ी हैं.
लीड बैंक प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि मतदान की ड्यूटी के चलते परेशानी उत्पन्न हुई है.बंदी के दौरान सभी एटीएम को खोले रखने का विभाग ने निर्देश दिया था.