35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थकावट से राहत लिए बिना नतीजों का करते रहे आकलन

थकावट से राहत लिए बिना नतीजों का करते रहे आकलन विस सीटों के प्रमुख दावेदारों की ऐसी रही दिनचर्याकार्यकर्ताओं से प्रत्याशियों ने जानी बूथवार मतदान की स्थितिअधिकतर दलीय प्रत्याशी जीत के प्रति दिखे उत्साहितसीवान.लोकतंत्र के महापर्व के रूप में चौथे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब हार-जीत का आकलन का दौर शुरू हो […]

थकावट से राहत लिए बिना नतीजों का करते रहे आकलन विस सीटों के प्रमुख दावेदारों की ऐसी रही दिनचर्याकार्यकर्ताओं से प्रत्याशियों ने जानी बूथवार मतदान की स्थितिअधिकतर दलीय प्रत्याशी जीत के प्रति दिखे उत्साहितसीवान.लोकतंत्र के महापर्व के रूप में चौथे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब हार-जीत का आकलन का दौर शुरू हो गया है.सोमवार को अधितर उम्मीदवारों ने अपने आवास पर ही वक्त गुजारा.कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए मतदान का आकलन करते रहे.कुछ ने अपनी जीत तय मानी, तो कइयों ने जनादेश का इंतजार करने की दलील दी.सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक व्यास देव प्रसाद शहर के फतेहपुर स्थित मकान पर रात गुजारने के बाद सुबह सात बजे से ही कार्यकर्ताओं का यहां आना शुरू हो गया. दिन के दस बजने पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी पहुंच गये. नतीजों के मूल्यांकन में पूरा दिन गुजर गया.जीत के प्रति आश्वस्त व्यास देव प्रसाद ने कहा कि यहां भाजपा 50 हजार के अंतर से चुनाव जीतेगी. वहीं नगर पर्षद के अध्यक्ष व महागंठबंधन के सीवान सीट से उम्मीदवार बबलू प्रसाद माह भर की थकान मिटाने के बजाय अपने शहर के पटवा टोला स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ गुजारा.आवास के बाद मनीष होटल में बने अपने चुनाव कार्यालय पर इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच आ गये.यहां अधिकतर वक्त गुजारने के बाद अपराह्न पौने दो बजे आवास पर लौट आये. इस दौरान मतदान केंद्रों पर पड़े वोट की समीक्षा करते रहे. श्री प्रसाद अपने कार्यकर्ताओं से मिली रिपोर्ट के आधार पर जीत के प्रति आश्वस्त दिखे.गोरयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवेशकांत सिंह अपने गोरयाकोठी स्थित आवास पर रात गुजारने के बाद पहले से इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ सुबह छह बजे से जम गये. इसके बाद बूथवार मतदान की स्थिति के साथ ही जीत-हार का जोड़ शुरू हुआ. श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता जीत के प्रति उत्साहित हैं. वहीं महागंठबंधन के उम्मीदवार सत्यदेव प्रसाद सिंह के आवास पर सुबह पांच बजे से ही कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया.श्री सिंह ने कहा कि हमारी जीत रिकाॅर्ड मतों से होगी. जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक आशा देवी अपने मैरवा स्थित आवास पर सुबह साढ़े सात बजे से ही कार्यकर्ताओं के साथ लगातार मतदान की स्थिति का आकलन करती रहीं. उनके साथ पति व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक भी थे. उन्होंने कहा कि दलीय से लेकर निर्दलीय सभी जीत की उम्मीद रखते हैं. इवीएम में भाग्य बंद है. मतगणना का इंतजार किया जाये.उधर, भाकपा माले प्रत्याशी अमरजीत कुशवाहा के जेल में होने से प्रचार में जुटे कार्यकर्ता अपने संगठन की ताकत के बदौलत जीत के प्रति आश्वस्त हैं. ऐसा ही हाल जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा का है.विधान सभा क्षेत्र दरौली से भाजपा के निवर्तमान विधायक व पार्टी उम्मीदवार रामायण मांझी अपने गुठनी स्थित आवास पर सुबह साढ़े पांच बजे से ही कार्यकर्ताओं के साथ जमे रहे. उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत बूथों पर भाजपा आगे रही हैं. उधर, महागंठबंधन के उम्मीदवार व राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम अपने आंदर स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ वक्त गुजारने के बाद क्षेत्र के तीन प्रखंड मुख्यालय पर स्थित चुनाव कार्यालय पर इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं से वार्ता की. उन्होंने दावा किया कि जीत हमें मिलेगी. उधर, यहां भाकपा माले प्रत्याशी सत्यदेव राम के नामांकन के बाद ही हत्या के मामले गिरफ्तार हो जाने के बाद कार्यकर्ता ही अभियान में जुटे रहे. ये कार्यकर्ता मतदान के प्रति उत्साहित हैं.लोजपा उम्मीदवार बच्चा पांडे अपने केंद्रीय कार्यालय पर जमे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें