सीवान ; पूर्व राजद सांसद मो शहाबुद्दीन के इशारे पर मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है. और कभी मेरी हत्या करायी जा सकती है. मतदान के दौरान हथौड़ा बूथ पर मेरी हत्या की नीयत से हमला किया गया था. ये बातें रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं.
उन्होंने कहा कि हथौड़ा के बूथ नंबर 38,39,40 पर पहुंचा, तो देखा कि वहां बिना किसी जांच व आइकार्ड के वोटिंग हो रही है. इसका विरोध करने पर वहां मौजूद हथौड़ा के मुखिया डिस्को मियां, अदनान, दानिश, फैज समेत 25-30 लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया. इसके साथ ही दो समर्थकों को मारपीट कर घायल कर दिया.
फर्जी वोटिंग का विरोध करने पर ही मेरे भाई धनंजय पर भी हमला किया गया. श्री सिंह ने रघुनाथपुर विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. श्री सिंह ने कहा कि हथौड़ा के तीनों बूथों का मतदान रद्द कर पुन: मतदान कराने की मांग मैंने निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन से की है. मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.