Advertisement
चटनी-रोटी खाने को विवश गरीब : शरद
दरौंदा/गुठनी : एनडीए के सत्ता में आने के बाद देश में मंहगाई काफी बढ़ी है़ आजाद भारत के 68 वर्षों में कभी इतनी मंहगाई नहीं बढ़ी़ दाल इतनी मंहगी हो गयी कि गरीब चटनी-रोटी खाने को मजबूर हैं. बीजेपी के लोग केवल दंगा भड़काने का ही काम करते हैं. यह बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
दरौंदा/गुठनी : एनडीए के सत्ता में आने के बाद देश में मंहगाई काफी बढ़ी है़ आजाद भारत के 68 वर्षों में कभी इतनी मंहगाई नहीं बढ़ी़ दाल इतनी मंहगी हो गयी कि गरीब चटनी-रोटी खाने को मजबूर हैं.
बीजेपी के लोग केवल दंगा भड़काने का ही काम करते हैं. यह बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के डीबी पकड़ी उच्च विद्यालय के मैदान में महागंठबंधन प्रत्याशी कविता सिंह व गुठनी प्रखंड के बाबा बाल नाथ उच्च विद्यालय के परिसर में दरौली विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन प्रत्याशी परमात्मा राम के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कही़ उन्होंने कहा कि पूरा देश बिहार विधानसभा चुनाव की तरफ देख रहा है़ 2014 के लोस चुनाव में एनडीए ने रोजगार बढ़ाने, गंगा की सफाई करने, किसानों की उपज की लागत डेढ़ गुना देने के वायदे फेल हो गये हैं.
भाजपा राजनीति को कलंकित कर रही है़ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान को ओछी मानसिकता का परिचायक बताया़ भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव में तय हार देख बौखला गयी है़
उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा पांच करोड़ पुल-पुलिया व 66 हजार किमी नयी सड़कें बनी हैं. उन्होंने मतदाताओं से देमहागंठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की़ महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि इस चुनाव में सभी सीटों पर महागंठबंधन की जीत सुनिश्चित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement