महाराजगंज : कौन कहता है? बिहार में विकास नहीं हुआ है. नीतीश कुमार के विकास का डंका देश कौन कहे विदेशों में बजता है, जिसे पूरी दुनिया सुनती व देखती है.
एनडीए के लोग सोची-समझी राजनीति के तहत झूठा प्रोपगंडा बना कर प्रचार में लगे हुए हैं. ये बातें महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह ने भगवानपुर प्रखंड के सहसरावं गांव में राजद प्रखंड अध्यक्ष बंगाली नोनिया के निवास स्थान पर कहीं.
कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में न्याय के साथ समावेशी विकास किया है. सरकारी सहायता का समाज के हरेक तबके ने लाभ उठाया है. किसानों के विकास के लिए रोड मैप तैयार किया. पंचायत चुनाव में आधी आबादी को पुरुषों के बराबरी भागीदारी दी. वहीं एनडीए का प्रत्येक नेता झूठ बोलने में महारथ हासिल किये हुए है. लेकिन,
बिहार की जनता उनके मंसूबे को पूरा नहीं होनी देगी. बिहार में नीतीश की सरकार बनेगी. श्री साह ने जनता का आशीर्वाद मांगा. मौके पर आयूब खां, झाम बाबा, श्यामदेव राय, राजद के प्रदेश सचिव, अरबिंद गुप्ता, गोधन नोनिया, शिव चरण नोनिया, भुखल धानुक, कमलेश धानुक, भीम मुसहर, धनेश मुसहर, अच्छेलाल बिंद, आलोक सिंह पूर्व मुखिया, जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे.