महाराजगंज : महागंठबंधन के नेताओं से नाता तोड़ जिस तरह से जनता का रुझान भाजपा की तरफ हुआ है, इससे बिहार में भाजपा की सरकार बननी तय है. केंद्र व बिहार में समान सरकार होने से बिहार में विकास की गंगा तो बहेगी. महाराजगंज का विकास भारत के मानचित्र पर दिखेगा. महाराजगंज में बेरोजगारी कम करने के लिए उद्योग लगाये जायेंगे.
किसानों के जलजमाव वाले चंवर से पानी की निकासी के लिए नालों की व्यवस्था की जायेगी. शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त किया जायेगा.
ये बातें महाराजगंज के निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी डॉ कुमार देवरंजन ने शहर के वार्ड सात में संजय सिंह के निवास स्थान पर कहीं. डॉ कुमार ने नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों में भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद मांगा. उनके साथ प्रमुख राजकुमार भारती, दिलीप सिंह, अनु सिंह, विशाल कुमार, भदई बांसफोर, अली, सुरेश यादव, परमेश्वर धानुक, उज्ज्वल राम,अजय कुमार, धनेश राम, तूफान सिंह आदि शामिल थे.