मैरवा : प्रचार- प्रसार के अंतिम दिन सपा प्रत्यासी राणाप्रताप सिंह ने जीरादेई विधानसभा के तीनों प्रखंडों के कई गांवों में लोगों से संपर्क किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी जीत पक्की है, अन्य दलीय प्रत्याशियों को जनता देख चुकी है. उन्होने कहा कि मैरवा, नौतन व जीरादेई का समान रूप से विकास होगा, अपराध पर लगाम लगेगी.
सभी वर्गाें को एक साथ ले चलूंगा. मुझसे शिकायत हो, तो सीधे संवाद करें. इस दौरान गणेश भगत, मनन यादव, स्वामीनाथ यादव, जाहिद अंसारी, रिजवान अंसारी, सब्शवीर आलम, खलवां के प्रभुनाथ सिंह, मुखिया रमेश सिह, बीरबल मांझी, योगेंद्र यादव, कोमल यादव, रामरूप यादव, एमएलसी रामजतन राजभर, सपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.