देवर की पिटाई करने पर भाभी ने घर छोड़ा
मैरवा : थाना क्षेत्र के छोटी बभनौली के रामाकांत गुप्ता की विवाहिता पुत्री रेखा देवी ने अपनी ससुराल में देवर की बार-बार पिटाई करने से तंग आकर घर छोड़ दिया, जबकि उसकी दो संतानें है़ं शादी को 15 साल हो गये़ इसकी सूचना मैरवा थाने को देते हुए पिता रामाकांत गुप्ता ने बताया कि उसकी ससुराल में उसे बराबर तंग किया जाता है,
क्योंकि उसके पति विदेश रहते है़ं रेखा गुप्ता को घर छोड़े लगभग 15 दिन हो गये. पहले तो परिजनों ने रिश्तेदारी में खोज-खबर ली. इसके बाद थाना में गुमशुदगी की रिपाेर्ट लिखवाई है़ रेखा की ससुराल यूपी के खामपार थाना क्षेत्र के नियरवा में बलिंद्र गुप्ता के पुत्र राजेश गुप्ता से 15 साल पहले हुई थी़ उसकी गुमशुदगी से नैहर व ससुरालवाले परेशान है़ं