जीरादेई : जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के परिसर में गुरुवार को भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप उर्फ मंटू शाही के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने कहा कि मंटू शाही की जीत युवाओं की जीत होगी.
प्रत्याशी मंटू शाही ने कहा कि यह मेरी लड़ाई नहीं है, यह आपकी लड़ाई है, जीत आपकी होगी. मौके पर फील्म निदेशक शशि सिन्हा, दयाशंकर सिंह, कृष्ण बिहारी दीक्षित, वशिष्ट तिवारी, राजा हुसैन, कुमार गौरव उर्फ बंटी, मुन्ना यादव, अमजद अली, समीम अख्तर ,रामेश्वर सिंह, चंद्रशेखर सिंह अादि मौजूद थे.