दरौंदा : विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं हो सका़ कई सरकार बदलीं, नेता बदले, परंतु दरौंदा की तकदीर नहीं बदली. ये बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार यादव ने गुरुवार को दरौंदा प्रखंड के बेलदारी टोला, झंझवां, रामगढ़ा, गरौली, गोविंदापुर, पांडेयपुर, रानीबाड़ी, खड़सरा, मड़सरा, रजनपुरा, इंदापुर, बैदापुर विसुनपुरा सहित दर्जनों गांवों का दौरा करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि अगर मैं इस क्षेत्र से विजयी होता हूं, तो चौमुखी विकास करूंगा़ उनके साथ कन्हैया यादव, शौकत अली, छोटे भाई, हीरालाल प्रसाद, मुन्ना यादव, गांधी यादव, सुभान हुसैन, धनंजय सिंह, हसमुद्दीन खान, विगन यादव, गुड्डू मिश्रा आदि शामिल थे़मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनेगा दरौंदा :
कविता दरौंदा़ महागंठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी कविता सिंह ने गुरुवार को बगौरा के नंदू टोला, अम्हरुआ, हुसेना बंगरा, हसनपुरा, रामगढ़, चैनपुर आदि गांवों के भ्रमण के दौरान कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया है व अभी बहुत कुछ करना बाकी है़ अगले पांच सालों में दरौंदा विधानसभा क्षेत्र को पूर्ण विकसित कर दिया जायेगा़ इस दौरान कन्हैया सिंह, मनोज रजक, सत्येंद्र सिंह, ओमप्रकाश राय, गणेश शाही, मुखिया ब्रजेश सिंह, हीरालाल सिंह, जाकिर हसन दिलावर, बीरेंद्र शर्मा, हितेश कुमार, संजय यादव, जीतेंद्र सिंह, पप्पू पटेल आदि साथ थे़