हसनपुरा : रघुनाथपुर विधानसभा के सम्मानित मतदाताओं का आर्शीवाद मिला, तो रघुनाथपुर विधानसभा में चहुंओर विकास की गंगा बहेगी तथा यूपी की तरह मॉडल बनेगा रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र. उक्त बातें रघुनाथपुर विधान सभा के समाजवादवादी पार्टी के प्रत्याशी मो चांद ने क्षेत्र में जनसंपर्क करने के दौरान कहीं.
श्री चांद ने कौसड़, अमवारी, कुशहारा, खुजवां, टिकरी, सहित अन्य कई गांवों में जनसंपर्क किया. सपा प्रत्यासी ने कहा कि ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, मतदाता गोलबंद हो रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान श्री चांद का मतदाताओें ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया, इस मौके पर दिलीप राम, गोल्डेन परवेज, मुन्ना खान, सलमान खान, बबलू,लालबाबू, अकबर खान, माधो राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे़