21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से एक मजदूर की मौत, चार अन्य जख्मी

महाराजगंज : ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत जीकेसी (गोकुल कृष्ण कंपनी) के कंट्रैक्टर राज किशोर सिंह के द्वारा जीबी नगर थाना क्षेत्र के सहतवार गांव में मजदूरों से 25 अक्तूबर की संध्या पांच बजे पोल गड़वाया जा रहा था. गड्ढे के ऊपर से 11 केवीए का तार है. गुजर रहा था. पोल खड़ा करने के […]

महाराजगंज : ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत जीकेसी (गोकुल कृष्ण कंपनी) के कंट्रैक्टर राज किशोर सिंह के द्वारा जीबी नगर थाना क्षेत्र के सहतवार गांव में मजदूरों से 25 अक्तूबर की संध्या पांच बजे पोल गड़वाया जा रहा था. गड्ढे के ऊपर से 11 केवीए का तार है. गुजर रहा था. पोल खड़ा करने के दौरान उसका संपर्क तार से हो गया,

जिससे चार मजदूर गंभीर जख्मी हो गये. वहीं एक मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना घटते ही कंट्रैक्टर फरार हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने सीवान रेफर कर दिया, जहां दो का इलाज चल रहा है.

दो मजदूर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिये गये. पांचों मजदूर महाराजगंज प्रखंड के चांदपुर निवासी हरेंद्र राम 18 वर्ष, मुकेश राम 18 वर्ष, योगेंद्र राम 31 वर्ष, मनु राम 25 वर्ष व बिट्टू राम 25 वर्ष (मृत) शामिल हैं. मृतक के परिजनों द्वारा जीबी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

क्या कहते हैं जीकेसी के जेइ : कंट्रैक्टर द्वारा बिना बिजली विभाग से अनुमति लिए, चालू लाइन के नजदीक काम नहीं कराना चाहिए. वैसे भी पांच बजे शाम के बाद मजदूरों से काम नहीं कराना है. ठेकेदार की गलती से मजदूरों के साथ घटना घटी है.
पीड़ित परिवार से मिले हेमनारायण : प्रखंड क्षेत्र के चांदपुर गांव के महादलित परिवार के पांच लोगों के एक साथ बिजली की चपेट में आने से परिजनों में कोहराम है. पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए हेमनारायण साह घटना स्थल पर पहुंचे आैर कर परिजनों का ढाढ़स बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें