डीडीसी ने किया चुनाव कार्य का निरीक्षणदरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में बने वाहन कोषांग व वोटिंग सामग्री वितरण का निरीक्षण करने डीडीसी सीवान राजकुमार पहुंचे़ डीडीसी ने पोलिंग पार्टी को 30 अक्तूबर को दी जानेवाले वाहन एवं सामग्री से संबंधित विस्तृत जानकारी ली़ मौके पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, बीइओ अजय कुमार, जीपीएस सरोज कुमार आदि मौजूद थे़एटीएम से 19 हजार रुपये गायबदरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित दिलावर मार्केट के ऊपरी तल पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक उपभोक्ता के खाते से एटीएम हैकरों ने 19 हजार रुपये उड़ा लिये. दरौंदा निवासी अहमद हुसैन के मोबाइल पर 22 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे दो बार में 19 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया़ तब आनन-फानन में एटीएम लॉक करया गया़ सोमवार को बैंक कर्मियाें ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग की गयी है़ बैंक इसमें कुछ नहीं कर सकता है़जविप्र विक्रेता का निधन दरौंदा़ सिसवन प्रखंड के जेलर साहब के मठिया निवासी जविप्र विक्रता ठाकुर सिंह की सोमवार को मौत हो गयी़ वे डेंगू से पीड़ित थे़ उनके निधन पर राजेंद्र सिंह, पी एन शाही, नथुन शाही, विजय सिंह, रामजी सिंह, गुड्डू सिंह ने शोक प्रकट किया है़
BREAKING NEWS
डीडीसी ने किया चुनाव कार्य का निरीक्षण
डीडीसी ने किया चुनाव कार्य का निरीक्षणदरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में बने वाहन कोषांग व वोटिंग सामग्री वितरण का निरीक्षण करने डीडीसी सीवान राजकुमार पहुंचे़ डीडीसी ने पोलिंग पार्टी को 30 अक्तूबर को दी जानेवाले वाहन एवं सामग्री से संबंधित विस्तृत जानकारी ली़ मौके पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement