रउआ सब के परनाम कर तानी पीएम ने भोजपुरी में की सभा की शुरुआत कहा, सीवान की सभी सीटें एनडीए की झोली में डालें फोटो- 18 सभा को संबोधित करते पीएम मोदी फोटो’ 19 अभिवादन करते पीएम मोदी फोटो- 20 माला पहना कर पीएम का स्वागत करते केंद्रीय मंत्री रूडी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व अन्य फोटो- 21 मोमेंटो दे कर पीएम का स्वागत करते भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान के ओरमा मैदान में जनसभा में भाषण की शुरुआत भोजपुरी में संबोधित कर रउआ सब के परनाम कर तानी से की, जिससे पूरा मैदान मोदी मोदी के नारों से गूंज उठा. पीएम ने सर्व प्रथम सीवान के देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद, ब्रजकिशोर बाबू, मौलाना मजहरूल हक, प्रभावती देवी जैसे सपूतों को नमन किया, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं सीवान व महाराजगंज के सांसद और यहां की जनता से शिकायत करना चाहता हूं जिसकी अनुमति उन्होंने लाखों की संख्या में उपस्थित लोगों से मांगी. इसके बाद श्री मोदी ने कहा कि पिछला लोकसभा चुनाव जब मैं खुद लड़ रहा था और मेरे नाम पर चुनाव हो रहा था, उस समय भी इसकी आधी भीड़ थी. इस अपार जन समूह को देख कर ऐसा लग रहा है कि यह सभा, रैली या रैला नहीं है, यह तो परिवर्तन का मेला है. पीएम ने लोगों से सीवान जिले की सभी आठ सीटें एनडीए की झोली में डालने की अपील की. अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले एनडीए के सभी आठ प्रत्याशियों से जन समूह को मुखातिब कराते हुए इन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. यह चुनाव बिहार की मुक्ति का चुनाव है बिहार पिछले साठ सालों से कुशासन झेलने को मजबूर है. यह किसी पार्टी के विजय और विधायक बनाने का चुनाव नहीं बिहार की मुक्ति और विकास का चुनाव है. बिहार के अगड़े -पिछड़े का चुनाव है. बड़े भाई व छोटे भाई बिहार को पिछड़ा बना कर रखना चाहते हैं, जबकि मैं बिहार को आगे ले जाना चाहता हूं. यह चुनाव 15 साल के जंगल राज और 10 साल के अहंकारी राज्य से भी मुक्ति का चुनाव है. राजनीतिक पंडितों को करना होगा नये तरीके से विश्लेषण :बिहार में हमेशा देश को दिशा दिखाने का काम किया है. इस बार यह चुनाव देश के राजनीतिक पंडितों को नये तरीके से राजनीतिक विश्लेषण करने को मजबूर करेगा. क्योंकि बिहार का जनमानस व युवा विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहता है. अब पुराना रटा-रटाया जाति-पाती का समीकरण नहीं चलेगा. बिहार में परिवर्तन की इबारत देखी जायेगी. यह चुनाव जंगल राज और अहंकार राज्य के मुक्ति का का पर्व होगा. बिहार की जनता देती है, तो छप्पर फाड़ के मगर जब लेती है, तो नाम निशान तक मिटा देती है. 35 सालों तक आजादी के बाद सूबे में कांग्रेस की सरकार रही, जिसने बिहार को बरबादी के कगार पर पहुंचा दिया. बिहार की जनता ने जब इनका सफाया किया, तो 25 साल गुजर गये, ये वापस नहीं आ सके. वहीं 25 साल तक बड़े भाई और छोटे भाई का राज रहा है. 15 साल के जंगल राज में और और दस साल के अहंकार राज्य में बिहार का बंटाधार हुआ है. अहंकारी बाबू को बिहार का हित नहीं खुद का अहंकार प्यारा है. अहंकारी बाबू यह भूल गये हैं कि यह 1990 का बिहार नहीं, 2015 नया बिहार है, जो परिवर्तन की अंगड़ाई ले रहा है और विकास सबकी मांग बन गयी है. बिहार इस बार विकास के लिए वोट करेगा. 50 साल के लिए होगा सुपड़ा साफ बिहार की जनता साथ देने और सजा देने दोनों के लिए प्रसिद्ध रही है. छोटे भाई व बड़े भाई के 25 साल के कुशासन और कांग्रेस के 35 साल के बिहार की बरबादी की सजा देने का जनता ने फैसला कर लिया है और इस बार जनता इन्हें ऐसे भगायेगी कि 50 साल तक ये नजर नहीं आयेंगे. यह चुनाव तो सही मायने में 60 साल से कुशासन से मुक्ति का चुनाव है. मोदी को बेइजत करने में लगी है लालू -नीतीश में होड़ जैसे जैसे चुनाव का चरण समाप्त हो रहा है. बड़े भाई व छोटे भाई की परेशानी बढ़ती जा रही है. लगता है कि इन दोनों में इस बात की होड़ लगी है कि नरेंद्र मोदी को कितना बेइजत करना है. रात भर इसी में लगे रहते हैं कि मोदी को कितना बेइजत करना है. लालू कहते हैं कि नरेंद्र मोदी को चार चाटा मारा और छोटे भाई कहते हैं कि पांच लगता है. इन दोनों में इसी बात पर आगे बढ़ने में होड़ लगी है. मोदी ने कहा कि मैं कहता हूं मोदी को जितना गाली देना है, दो लेकिन बिहार के भले की बात भी तो कर लो. ये मुझ पर जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा. बिजली के लिए सीवान को दिये 600 करोड़ पीएम मोदी ने कहा कि 2010 के चुनाव में अहंकारी बाबू ने कहा था कि अगर बिहार में 24 घंटा बिजली नहीं दे पाऊंगा, तो जनता के बीच वोट मांगने नहीं जाऊंगा. लेकिन कहीं बिजली नहीं दिखती. बिहार के लिए 1 लाख 65 हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिया गया है. 600 करोड़ सीवान जिले के बिजली व्यवस्था के लिए दिया जायेगा. वहीं यूपी से सीवान मधुबनी, सीतामढ़ी, नेपाल तक फोर लेन के लिए चार हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया जायेगा. विकास के गिनाये छह सूत्र प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास के छह सूत्र गिनाये, जिनमें बिजली, पानी व सड़क की बेहतर व्यवस्था और युवाओं के लिए पढ़ाई, परिवार के लोगों के लिए कमाई व बुजुर्गों के लिए दवाई के इंतजाम करेंगे. बिहार के साथ अपनी किस्मत बदल सकते हैं और यहां खेतों से सोना उगा सकते है, यदि हर खेत तक पानी की व्यवस्था की जाये. सीवान में चीनी मिलें बंद हैं जिससे लोगों को उत्तर प्रदेश जाना पड़ता है, जहां उनका शोषण किया जाता है. परिवार में अगर कोई बीमार हो जाये और उसकी तबीयत ठीक नहीं होती, तो दवा के अभाव में वह तांत्रिक के पास जाता है. वैसे ही दो चरणों में अपनी हार को देख कर अहंकारी बाबू जंतर-मंतर और तांत्रिक की शरण में पहुंचे हैं, लेकिन कोई तंत्र- मंत्र जनता की भावना नहीं बदल सकता. यह देश तंत्र-मंत्र नहीं, मजबूत लोक तंत्र से चलता है. मंच पर पहुंचते ही मोदी का हुआ भव्य स्वागत : मंच पर पहुंचते ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया. सबसे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने अंग वस्त्र देकर प्रधान मंत्री का स्वागत किया. उनको मोमेंटो भी प्रदान किया गया. केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह, सांसद ओम प्रकाश यादव आदि ने माला पहना कर प्रधान मंत्री मोदी का स्वागत किया.
BREAKING NEWS
रउआ सब के परनाम कर तानी पीएम ने भोजपुरी में की सभा की शुरुआत
रउआ सब के परनाम कर तानी पीएम ने भोजपुरी में की सभा की शुरुआत कहा, सीवान की सभी सीटें एनडीए की झोली में डालें फोटो- 18 सभा को संबोधित करते पीएम मोदी फोटो’ 19 अभिवादन करते पीएम मोदी फोटो- 20 माला पहना कर पीएम का स्वागत करते केंद्रीय मंत्री रूडी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement