मौका मिला, तो करेंगे खूब विकास: इ शैलेंद्र – 2फोटो़ 11 पकड़ी गांव में वोट मांगते इ शैलेंद्र कुमार यादव.हसनपुरा़ दरौंदा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार यादव ने शनिवार को कहा कि दरौंदा के विकास के लिए सबका सहयोग जरूरी है तथा विकास के लिए सभी मतदाताओं को एकजुट होना जरूरी है. उन्होंने दरौंदा को भयमुक्त व अपराध मुक्त बनाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी के सहयोग से नये दरौंदा का निर्माण किया जायेगा़ पूरे क्षेत्र में कहीं भी विकास नहीं दिख रहा है़ उन्होंने कहा कि विकास की पटरी से भटके दरौंदा को फिर से विकास के पथ पर अग्रसर करना ही मुख्य लक्ष्य होगा़ साथ ही अपराध पर नियंत्रण किया जायेगा़ विकास के लिए अमन-चैन, शांति जरूरी है़ उन्होंने हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी, डीबी, धूमनगर, इस्लामपुर, बेचन गिरि के मठिया, पसिवड़, पिपरा, मधवापुर, टंड़वां परसा आदि गांवों का दौरा किया. श्री यादव के साथ पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव, शिवजी भगत, मोतीलाल भगत, बीरेंद्र यादव, कन्हैया साह, अशोक राम, चंदेश्वर राम, शिवजी पंंडित, रामनरेश शर्मा, दिनेश ठाकुर, रामलाल महतो, श्यामकिशोर सिंह आदि थे़
BREAKING NEWS
मौका मिला, तो करेंगे खूब विकास: इ शैलेंद्र – 2
मौका मिला, तो करेंगे खूब विकास: इ शैलेंद्र – 2फोटो़ 11 पकड़ी गांव में वोट मांगते इ शैलेंद्र कुमार यादव.हसनपुरा़ दरौंदा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार यादव ने शनिवार को कहा कि दरौंदा के विकास के लिए सबका सहयोग जरूरी है तथा विकास के लिए सभी मतदाताओं को एकजुट होना जरूरी है. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement