बच्चु हत्याकांड में तीन नामजदरघुनाथपुर . बच्चु हत्याकांड में बच्चु कमकर की पत्नी के आवेदन पर थाना क्षेत्र को तीन लोगों को नामजद किया गया है़ मालूम हो कि गत मंगलवार को थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी निखती कलां रोड में कृषि फार्म के पास सड़क के किनारे एक शव मिला था, जिसकी ग्रामीणों ने बच्चु कमकर के रूप में पहचान की थी. मृतक की पत्नी अंटु देवी ने अपने आवेदन में बताया कि वह तीन दिनों से घर से गायब थे़ इस मामले में थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी निवासी खुदी पटेल, सुरेंद्र पटेल व झगडु पटेल को नामजद किया है़ थानाप्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि कांड सं0 193/15 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, अनुसंधान जारी है़विजयादशमी पर हुआ भंडारारघुनाथपुर . विजया दशमी के मौके पर गुरुवार को रघुनाथपुर के गंधीनगर स्थित नवयुवक दल दुर्गापूजा समिति की प्रतिमा सहित अन्य प्रतिमाओ को विसर्जन किया गया़ इस दौरान प्रतिमा को नरहन के सरयू नदी में विसर्जन किय गया़ साथ प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बालभोज व भंडारा का आयोजन किया गया़ छत के रास्ते घर में घुस लाखों की चोरीफोटो- 23 सीवान रघुनाथपुर चोरी 1.रघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के खाप धनौती स्थित चितरंजन प्रसाद के घर में चोरों द्वारा लाखों की चोरी कर ली गयी. गृहस्वामी के पुत्र जितेंद्र प्रसाद के आवेदन के अनुसार उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी, घर में कोई नहीं था़ पूरा परिवार नेपाल में व्यवसाय करता है़ श्री प्रसाद ने बताया कि गत मंगलवार को उसके पड़ोस के किरायेदार द्वारा सूचना मिली कि मेरे छत की ग्रिल टूटी हुई है़ मैंने घर आकर देखा, तो मकान के एक कमरे का ताला टूटा हुआ है व घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर से जेनेरेटर की मोटर, इनवर्टर, बैटाी, टीवी, गैस सिलिंडर सहित 30 हजार नकद करीब दो लाख के गहने गायब थे.
BREAKING NEWS
बच्चु हत्याकांड में तीन नामजद
बच्चु हत्याकांड में तीन नामजदरघुनाथपुर . बच्चु हत्याकांड में बच्चु कमकर की पत्नी के आवेदन पर थाना क्षेत्र को तीन लोगों को नामजद किया गया है़ मालूम हो कि गत मंगलवार को थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी निखती कलां रोड में कृषि फार्म के पास सड़क के किनारे एक शव मिला था, जिसकी ग्रामीणों ने बच्चु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement