जिसके आधार पर विभाग त्वरित कार्रवाई करेगा. इसके लिए विभाग ने 06154-247210 नंबर जारी किया है. विभाग द्वारा जिन स्थानों पर मानव बल को तैनात किया गया है, उनमें 33/11 केवी के विद्युत उपकेंद्र, बबुनिया मोड़, अस्पताल मोड़, शांति बट वृक्ष, जय प्रकाश चौक से महादेवा तक, खुर्माबाद, श्री नगर व सुदर्शन चौक, आंदर ढाला व सिसवन ढाला शामिल हैं.
इन स्थानों पर मानव बल 20 से लेकर 24 अक्तूबर तक शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक तैनात रहेंगे. लगाये जा रहे सेपरेटर: मुहर्रम व दशमी के मौके पर निकलने वाले जुलूस के दौरान कोई अनहोनी की घटना न हो, इसके लिए विभाग द्वारा एलटी तार के बीच सेपरेटर लगाये जा रहे हैं.
प्लास्टिक का बना यह सेपरेटर किसी विषम परिस्थिति में तार को टूटने पर जमीन पर गिरने से रोक लेगा. दो पोलों के बीच में पांच सेपरेटरों का प्रयोग किया जा रहा है. शहर के जिन स्थानों पर इसको लगाया जा रहा है उनमें पी देवी मोड़, हॅास्पिटल रोड, थाना रोड, कचहरी रोड से महादेवा तक व खुर्माबाद रोड शामिल हैं.
एक पूजा समिति को मिला कनेक्शन: दुर्गा पूजा के दौरान ऐसे तो शहर में दर्जनों पंडाल बनाये गये हैं, लेकिन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष कनेक्शन लेने के लिए पूजा समितियों द्वारा काफी उदासीन रवैया अपनाया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में सिर्फ एक पूजा पंडाल को ही कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है.
ऐसे में विभाग इस बात को मान कर चल रहा है कि कई पूजा पंडालों में बिजली की चोरी की जा सकती है. क्या कहते हैं अधिकारीबिजली की निर्वाध आपूर्ति के लिए विभाग काफी सतर्क है.
दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर कई कदम उठाये गये हैं. कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां फोन कर उपभोक्ता सूचना दे सकता है, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.आदर्श कुमार, कनीय अभियंता